Bhagalpur Blast: महीनों से अवैध पटाखा निर्माण का चल रहा था काम, जांच में खुलने लगीं धमाके की सच्चाई
Bhagalpur Blast: लोगों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि जहां भी अवैध तरीके से कोई कार्य चल रहा है, उसकी सूचना नजदीकी थाना में दें. नहीं सुनने पर बड़े अधिकारियों तक बात पहुंचाए.
भागलपुर: प्रदेश के भागलपुर में हुए बम ब्लास्ट (Bhaglapur Blast) की जांच जारी है. पटना से आए एटीएस टीम जांच में जुट गई है. वहीं, बीडीडीएस टीम अनुसंधान कर रही है. एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई है. वह भी अनुसंधान में जुटी हुई है. मौके पर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने शनिवार को घटनास्थल का एक बार फिर से जायजा लिया.
अवैध तरीके से किया जाता था पटाखा निर्माण
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द ही इस पर कार्रवाई करेगी. इन्वेस्टिगेशन भी जारी है. अभी सारी बातें नहीं बता सकता हूं. अनुसंधान पूरा हो जाने पर मैं सारी बातें आप लोगों को बताऊंगा. वहीं, उन्होंने कहा की यहां के लोग भी कह रहे हैं कि गणेश सिंह के यहां अवैध तरीके से पटाखा निर्माण किया जाता था, जिसके चलते यह घटना घटी है.
एसएसपी ने लोगों से की ये अपील
वहीं, दूसरी ओर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कहा कि इस केस के तहत लीलावती के परिवार को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही तातारपुर थाने की लापरवाही पूर्णरूपेण दिख रही है, जिस वजह से तातारपुर थानाध्यक्ष को भी निलंबित किया गया. साथ ही लोगों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि जहां भी अवैध तरीके से कोई कार्य चल रहा है, उसकी सूचना नजदीकी थाना में दें. नहीं सुनने पर बड़े अधिकारियों तक बात पहुंचाए. अगर वहां भी आपकी बात नहीं सुनी जाती है तो आप एसएससी कार्यालय के नंबर पर सीधा संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -