पटनाः बिहार के भागलपुर में गुरुवार की रात एक-एक कर हुए कई धमाकों के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र (RJD MLA Bhai Virendra) ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब है. अपनी सरकार बचाने में लगे रहते हैं. केंद्र सरकार (Central Government) के सामने नतमस्तक हो चुके हैं, उनसे बिहार नहीं संभल रहा है.


'जनता को सुरक्षित रखने के लिए प्लान नहीं'


विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जनता बिहार में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. हर समय डर और भय के माहौल में रहती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जनता को सुरक्षित रखने के लिए कोई प्लानिंग नहीं है. उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज सदन में भागलपुर धमाका मामले को उठाएंगे.


यह भी पढ़ें- SVU Raid Bihar: समस्तीपुर के एडीएसओ के दो ठिकानों पर SVU की रेड, आय से अधिक की संपत्ति के मामले में टीम ने बोला धावा 


देर रात भागलपुर में हुआ बम ब्लास्ट


बता दें भागलपुर में हुए धमाके में सात लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. दस से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गुरुवार की देर रात यह धमाका हुआ है. घटना में तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गया. आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पड़ोसियों का कहना है कि मकान में बम बनाया जाता था और कुछ का कहना है कि पीड़ित परिवार पटाखा बनाने का कारोबार करता था.


यह धमाका तारापुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है. भागलपुर डीआईजी के अनुसार शुरुआती जांच में बारूद, अवैध पटाखा व देसी बम की बात सामने आई है. एफएसएल टीम की जांच के बाद तय होगा कि धमाका किस वजह से हुआ है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: अवैध तरीके से कराया है निर्माण तो हो जाएं अलर्ट, विभाग चलाने जा रहा बुलडोजर, रामसूरत राय ने किया ऐलान