भागलपुर: नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार (15 जून) की दोपहर बम फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दोनों बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बच्चे की उम्र 12 साल है और दूसरी लड़की है जिसकी उम्र आठ साल है. ये दोनों भाई-बहन हैं. बगीचे में खेलने के लिए दोनों बच्चे गए थे. आम समझकर रस्सी से बंधी पोटली उठाई जिसके बाद धमाका हो गया.
घायल बच्चे का नाम बालवीर है जबकि लड़की का नाम आयुषी है. बालवीर का एक पैर बम से बुरी तरह घायल हो गया. दोनों घायल बच्चे मनोहरपुर गांव के रहने वाले हैं. आठ वर्षीय बच्ची आयुषी ने बताया कि वे लोग बगीचा में आम चुनने के लिए गए थे. इसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ. वह और उसका भाई बालवीर बुरी तरह घायल हो गए. कैसे क्या हुआ उसे कुछ भी याद नहीं है.
जितनी मुंह उतनी तरह की हो रही बातें
हालांकि यह बम कैसा था और कैसे बगीचे में पहुंचा इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चला है. वहीं इलाके में इस घटना से अफरातफरी का माहौल कायम है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बम किसी ने दोनों बच्चे पर फेंका है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चों ने आम समझकर बगीचे में बम उठाया और यह घटना हो गई. फिलहाल जितनी मुंह उतनी बात हो रही है लेकिन जांच के बाद ही पता चलेगा.
चिकित्सक ने क्या कहा?
मायागंज अस्पातल में इलाज करने वाले चिकित्सक ने बताया कि आठ साल की लड़की आयुषी की स्थिति खतरे से बाहर है. 12 साल के लड़के बालवीर की हालत ज्यादा खराब है. लड़के का एक पैर बम के धमाके से उड़ गया है. इलाज किया जा रहा है. अगर सुधार नहीं होता है तो उसे यहां से रेफर कर दिया जाएगा.
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की. जहां बम धमाका हुआ पुलिस वहां भी पहुंची. वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि बगीचे में बम विस्फोट से दो बच्चे घायल हुए हैं. उनका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है. जल्द उम्मीद है कि हम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. मधुसुदनपुर थाने की पुलिस के अलावा कई टीम इस पर काम कर रही है.
अस्पताल में बच्चों को लेकर आए गांव के मनीष कुमार ने कहा कि पहले वो लोग डॉक्टर गोपाल के यहां गए लेकिन वहां इलाज करने से मना कर दिया गया है. इसके बाद वे लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे. मनीष कुमार ने कहा कि उसे पता चला कि बम फटने से दोनों बच्चे घायल हुए हैं. बगीचे में आम चुनने के लिए बच्चे गए थे और वहां बम उठा लिया जिसके बाद धमाका हो गया.
यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर CM नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- देश नीतीश का इंतजार कर रहा