(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhagalpur Bomb Blast: नहीं रुक रहा धमाकों का सिलसिला, भागलपुर में पांच दिनों में तीन बम ब्लास्ट, दो की मौत
बम ब्लास्ट की तीसरी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर जिले में धमाकों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. बीते पांच दिनों में तीन बम ब्लास्ट और दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है. वहीं, तीनों मामले में अब तक कोई ठोंस कार्रवाई नहीं होने की वजह से लोगों में काफी गुस्सा भी है. बता दें कि बीते नौ और 11 दिसंबर को धमाके के बाद सोमवार को फिर एक बार बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है. घटना जिले के नाथनगर इलाके की है. यहां चंपा नदी किनारे बम धमाका हुआ है. बम टिफिन में रखा हुआ था, जो बच्चे के छूने से फट गया. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई है.
नदी के किनारे खेल रहे थे सारे बच्चे
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मकदूम साह दरगाह घाट पर बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान बच्चे की नजर नए टिफिन पर पड़ी, जिसे उसने उठा लिया. छेड़ने की वजह से टिफिन में रखा बम एक्टिवेट हो गया और जोरदार ब्लास्ट हुआ है. धमाके की वजह से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, बम ब्लास्ट की तीसरी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन नाथनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बम कहां से आया और किसने उसे ऐसे सार्वजनीक जगह पर रखा इसा पता लगाया जा रहा है.
दो जिंदा टिफिन बम बरामद
बता दें कि इससे पहले नाथनगर में ही बीते नौ दिसंबर को जमालपुर रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर बम ब्लास्ट हुआ था, लाकांकि इसमें किसी की मौत नहीं हुई थी. वहीं, दूसरी घटना 11 दिसंबर को नाथनगर स्टेशन के पास हुई, जिसमें एक कचरा चुनने वाले शख्स की मौत हो गई. अब ये तीसरी बम ब्लास्ट की घटना है, जिसमें बच्चे के मौत की सूचना है. बताया जा रहा है कि धमाके के बाद मौके पर दो जिंदा टिफिन बम भी बरामद किया गया है. फिलहाल नाथनगर पुलिस सभी घटनाओं की जांच में जुटी हुई है. लेकिन तीनों मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. ना ही कोई खुलासा हो सका है.
यह भी पढ़ें -