Bhagalpur Bridge Collapse: पुल हादसे को लेकर इस्तीफे की मांग पर भड़के तेज प्रताप, बीजेपी को लेकर कही ये बड़ी बात
Tej Pratap yadav News: भागलपुर में पुल हादसे के संबंध में पूछे गए सवाल पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बता दें कि इस हादसे के बाद एक गार्ड लापता बताया गया है.
भागलपुर: भागलपुर पुल हादसे को लेकर नेताओं के बीच जारी बयानबाजी के बीच सोमवार को बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप का बयान सामने आया है. इसे लेकर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है. भागलपुर में रविवार को खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर गिर गया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. मामले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.
भागलपुर पुल हादसे पर क्या बोले तेज प्रताप
भागलपुर पुल हादसे को लेकर बिहार में विपक्षी पार्टियां नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिक तौर पर तेजस्वी यादव से बीजेपी द्वारा इस्तीफा मांगे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप भड़क उठे. इस पर तेज प्रताप ने मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग तो पुल बना रहे हैं. बीजेपी वाले गिरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले ही पुल गिराते हैं.
इधर सीएम नीतीश कुमार द्वारा पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को हादसे के जांच की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और परबत्ता से एमएलए डॉ संजीव कुमार ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सुल्तानगंज में गंगा पर बन रहे निर्माणाधीन पुल के गिरने को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है. उन्होंने सोमवार को कहा कि एक साल में दो-दो बार अरबों की लागत से बन रहे पुल का गिरना भ्रष्टाचार का ताजा उदाहरण है. नीतीश कुमार से बिहार तो संभल नहीं रहा है, वे देश कैसे संभलेंगे? उनका ध्यान इन दिनों बिहार के विकास पर कम और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है. प्रदेश में क्या कुछ चल रहा है इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को भले ही नहीं है, लेकिन उन्हें देश की चिंता सता रही है और वे विपक्षी एकता के लिए सब से अपील करते चल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: निर्माणाधीन पुल के पाया ढहने पर सुशील कुमार मोदी ने सरकार से पूछे 5 सवाल, नीतीश-तेजस्वी दे पाएंगे जवाब?