पटना: बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिरने के बाद यह खबर पूरे देश की सुर्खियों में है. इसको लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गई है. इस मुद्दे पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. वहीं, इस मामले को लेकर सुल्तानगंज सहप्रभारी सीओ अमित राज ने कहा किह हमने घटना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी थी. यहां एसडीआरएफ की चार नाव सारी तरफ खोज कर रही है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.


अभी तक कोई जांच टीम आई नहीं है- सीओ 


सीओ ने बताया कि सुल्तानगंज अगुवानी निर्माणाधीन पुल क्षेत्र को रेड जॉन घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते नाव परिचालन पर पूर्ण रूप रोक लगा दी गई है. सुबह से एसडीआरएफ की टीम भी तलाश में जुटी हुई है. आज मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों के आने की उम्मीद है. अभी तक कोई जांच टीम आई नहीं है. सूचना मिली है कि आने वाली है.



1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा था ये पुल


भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन फोरलेन पुल रविवार को गंगा नदी में गिर गया. खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे इस पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते गंगा नदी में गिर गया. पुल गिरने से अचानक आई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. एक साल पहले भी आंधी में पुल का कुछ हिस्सा ढह गया था. साल 2014 में इस पुल का शिलान्यास नीतीश कुमार ने किया था. वहीं, सुल्तानगंज पुल गिरने का वीडियो रविवार से ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी बोले- लालू के समय रेल दुर्घटनाओं में 973 जानें गई थीं, बताया क्या था नीतीश के इस्तीफे का कारण