पटना: भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर 1710 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा निर्माणाधीन पुल रविवार (4 जून) की शाम गिर गया. पहले भी इस पुल का पिलर नंबर पांच गिर चुका है. दोबारा इस तरह की घटना के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. घटना को लेकर रविवार की देर शाम उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.  


प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि 30 अप्रैल 2022 को आंधी-तूफान आने के कारण सुपर स्ट्रक्चर का सेगमेंट गिरा था. उस समय मैं विपक्ष का नेता था. उस समय हमने सवाल भी उठाए थे. उन्होंने कहा कि इस पुल को लेकर विधानसभा में कांग्रेस नेता अजीत शर्मा और परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव ने भी सवाल किया था. दोनों बार हमने जवाब में बताया था कि इस घटना की आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी रुड़की, एनआईटी पटना के विशेषज्ञ प्रोफेसर द्वारा जांच कराई जा रही है कि कारणों से हुआ है.


जांच रिपोर्ट के बाद हमने कई कदम उठाए: तेजस्वी


तेजस्वी ने कहा कि स्ट्रक्चरल के लिए बेहतर संस्थान आईआईटी रुड़की माना जाता है. जब पहली बार यह घटना हुई थी और उस वक्त जो सेगमेंट टूटा था उसको लेकर हमलोग आशंका में थे कि इसकी पूरी तरीके से चाहे स्पैन हो या स्ट्रक्चरल हो, इसकी जांच करा लें इसके बाद हमलोग कोई कदम उठाएं. नवंबर में हमने पथ निर्माण विभाग की रिव्यू मीटिंग की थी. इसमें हमलोगों ने निर्देश दिया था कि इसकी जांच होनी चाहिए. हम लोगों ने माना कि आईआईटी रुड़की की जो रिपोर्ट होगी उस आधार पर हमलोग काम करेंगे. आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट है कि पिलर नंबर 5 आंधी तूफान के कारण गिरा.


रिपोर्ट के आधार पर बाकी का जो स्ट्रक्चरल डिजाइन था, खास तौर पर जितने सेगमेंट थे हमारे डिपार्टमेंट ने तोड़ा. हमलोगों को शंका थी इसलिए सेगमेंट्स को तोड़ा. डिजाइन में फॉल्ट था. हमलोग का निर्णय था कि पूरी तरह से तोड़कर फिर से बनवाया जाए क्योंकि बार बार शिकायत आ रही थी. 


पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृता कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना के बाद तमाम चीजों की जानकारी उनसे ली है और काफी चिंतित हैं. इस कार्य के लिए ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. ब्लैक लिस्टेड भी किए जा सकते हैं. प्रत्यय अमृत ने कहा कि नए सिरे से पुल की डिजाइन तैयार होगी. नए सिरे से निविदा जारी करेंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं आई है.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bridge Collapsed: भागलपुर पुल हादसे में सीएम नीतीश ने दिए जांच के निर्देश, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई