पटना: खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन पुल के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की सूचना मिलने पर रविवार शाम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मामले की विस्तृत जानकारी ली है. मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव को पुल के सुपर स्ट्रक्चर टूटकर गिरने की घटना की विस्तृत जांच कराने और दोषियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दिया ये बयान
वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पुल के एक हिस्से के टूटने के मामले में जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि अभियंताओं की टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, इसकी निर्माण एजेंसी है. घटना के पीछे आखिर क्या कारण है. पानी के तेज बहाव या कोई और तकनीकी वजह है, जो भी जांच में सामने आएगा. उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि अगुवानी पुल का कुछ हिस्सा नदी में गिर गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय जिला प्रशासन और नोडल एजेंसी के अधिकारी मौके पर पहुंच चुक हैं. अच्छी बात यह है कि इसमें किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. मामले में जांच के बाद जो वजह सामने आयेगी, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.
बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं मामले में बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ''पुल नहीं बिहार की जनता का विश्वास गिर गया है. दो-दो बार निर्माणाधीन पुल का भर-भराकर गिर जाना प्रमाणित करता है कि भ्रष्टाचार हुआ है. आंधी से गिरने पर इसी पुल को लेकर पूरे देश में बिहार की बदनामी भी हुई थी और आपने जांच का भरोसा भी दिया था लेकिन वो जांच रिपोर्ट अब तक नहीं आई. निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ हुआ है और इसके पीछे कमीशनखोरी है. कुछ खास कंपनी को ही हर जगह नीतीश कुमार काम क्यों देते हैं ? इसमें व्याप्त प्राक्कलन घोटाला, कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच हों.''
बता दें कि निर्माणाधीन पुल के सुपर स्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्सा रविवार को भरभरा कर गिर गया. हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Bhagalpur Bridge Collapsed: पुल हादसे पर सामने आया सम्राट चौधरी का बयान, नीतीश सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप