भागलपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में लगातार आपराधिक बढ़ घटनाएं (Bhagalpur Crime) हो रही हैं. भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक दियारा में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार को एक किसान को पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.


किसान की पीट- पीट कर हत्या


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नयी मोतीचक का रहने वाला खन्ना मंडल का 20 वर्षीय पुत्र अनुज खेती का काम किया करता था. मंगलवार सुबह वो मवेशियों के चारा के लिए दियारा क्षेत्र में गया था. शाम तक वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. बुधवार सुबह ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों ने बांस से पीट- पीटकर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया है. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.


क्षत विक्षत अवस्था में मिला शव


मृतक के परिजनों ने बताया कि अनुज प्रत्येक दिन अपने घर से मवेशी को चारा लाने दियारा जाया करता था. मंगलवार शाम 7 बजे तक नहीं आया, तब हम लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. रात भर इंतजार किया फिर भी वह घर नहीं आया. सुबह गांव वालों से पता चला कि भाई को अपराधियों ने मारकर फेंक दिया है, जब हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो उसका क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा हुआ था.


 जांच में जुटी पुलिस


वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर दल- बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्‍टया में ये हत्या का मामला है. युवक को पीट-पीटकर अपराधियों ने हत्या की है. लाठी डंडे से मारा गया है. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


ये भी पढ़ें: Delhi MCD Result 2022: दिल्ली को नहीं भा रहे CM नीतीश कुमार, MCD चुनाव में फिर JDU की करारी हार