Bhagalpur Crime: भागलपुर में डबल मर्डर, सोए अवस्था में दादा-पोता की गोली मारकर हत्या
Bihar News: मामला कदवा ओपी थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान दशरथ राय और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भागलपुर: जिले के नवगछिया में बदमाशों ने रविवार की सुबह सोए अवस्था में दादा-पोते को गोली मारकर हत्या (Bhagalpur Crime) कर दी. इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस लोगों को समझाकर मामला शांत कराने में जुट गई. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
'जमीन को लेकर विवाद चल रहा था'
मामला जिले के नवगछिया अंतर्गत कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा गांव का है. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि मेरे पिता दशरथ राय और भतीजा कृष्ण कुमार की हत्या हुई है. हत्या के वक्त पिता और भतीजा सोए हुए थे. घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं, मृतक दशरथ राय की पत्नी ने कहा कि कि दुश्मन बहुत सारे हैं. पहले भी धमकी दी गई थी. धमकी किसने दी थी इसकी जानकारी नहीं है. जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर धमकी दी जाती थी. सुबह जगाने गई तो दोनों की मौत हो चुकी थी.
अपराधियों की होगी जल्द गिरफ्तारी- एसपी
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि न्याय चाहिए. नवगछिया में अपराध बढ़ गया है. कुछ दिन पहले एनएच पर डकैती हुई थी फिर भी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है. नवगछिया अपराध मुक्त हो. वहीं, इस मामले को लेकर नवगछिया के एसपी ने बताया कि साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है. परिवार के लोगों के अनुसार किसी से कोई दुश्मनी नही है इसलिए ये पता करना बहुत जरूरी है कि हत्या क्यों की गई है? अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reaction: KCR के न्योता पर मुख्यमंत्री नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, BJP के खिलाफ कुछ बड़ा करने का इशारा!