भागलपुर: जिले के नवगछिया में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनबरसा गांव में एक महादलित परिवार के पांच सदस्य खून से सने मिले. इसमें एक की मौत हो चुकी थी तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल थे. जख्मी में दो मासूम व एक महिला भी शामिल है. गुरुवार की सुबह घर के ही एक सदस्य ने दरवाजा खुलवाया तो घर के लोगों को इस हालत में देख कर सहम गया. वहां लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो चुकी थी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.


खून से लथपथ था पूरा परिवार


घटना सोनबरसा वार्ड नंबर 15 के हरिजन टोला की है. बताया जाता है कि जिस परिवार के साथ ये घटना घटी है उसके कमरे का दरवाजा सुबह बहुत देर तक नहीं खुला. इसके बाद युवक रमेश कुमार ने दरवाजा खुलवाया तो सभी लोग दंग रह गए. अंदर खून से लथपथ पूरा परिवार पड़ा था. इसमें एक मृत व अन्य सभी बेहोशी की मुद्रा में थे. इसकी सूचना तुरंत बिहपुर पुलिस को दी गई. 


लोगों की लग गई भीड़


उधर, सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस पूरी घटना के पड़ताल में पुलिस जुट गई. घटना को लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है. मामले की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. कमरे के अंदर का दृश्य देखकर लगा कि बदमाशों ने रात में आराम से इस घटना को अंजाम दिया है. 


रात में घटना होने की आशंका


ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि बदमाश रात में ही इनके घर चोरी के ख्याल से घुसे होंगे. पीड़ित परिवार और बदमाशों में झड़प हुई होगी तभी परिवार के सभी सदस्यों को बुरी तरह से उन लोगों ने मारा होगा. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जैसे ही दरवाजा खोला तो एक ही परिवार के पांच सदस्य खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में दिखे. इसमें दो बच्चे एक महिला भी शामिल थी. एक की मौत भी हो चुकी. हमारे क्षेत्र में यह घटना काफी दर्दनाक है. इससे पूरे गांव के लोग डरे व सहमे हुए हैं. 
 
रमेश ने खुलवाया दरवाजा तो सहम गए लोग


घर का ही एक सदस्य प्रत्येक दिन की तरह सुबह बगीचे में घूमने गया था. जब वहां से लौटा तो देखा घर के अंदर कमरे का दरवाजा नहीं खुला है. काफी दरवाजा पीटने के बाद कुछ आशंका हुई तब उसे तोड़ा गया. जब दरवाजा खुला तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार इस तरह से लहूलुहान इतने लोगों को देखा. रमेश ने कहा कि हर रोज मेरे भाई और भाभी में लड़ाई हुआ करती थी. इस हादसे से वह सख्ते में है.


पुलिस जांच में जुटी


इधर, सूचना मिलते ही बेवर थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बड़ी घटना को जिसने भी अंजाम दिया गया है. पुलिस जांच में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मामले की बारीकी से जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Kishanganj News: पत्नी का नंबर आता था व्यस्त, पति को अवैध संबंध का हुआ शक, पंजाब में चाकू खरीद बिहार में रेता गला