भागलपुर: बिहार के भागलपुर में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष को गोली मारी गई है. सोमवार की देर रात उनके सीने में ताबड़तोड़ तीन गोली दागी गई है जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में उनको भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना 3 महीने पहले हुए विवाद को लेकर बताया जा रहा है. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ के लिए एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना गोली खरीक थाना क्षेत्र स्थित खैरपुर गांव की है.
छह गोलियां चलाईं जिसमें तीन लगी
खैरपुर गांव के रहने वाले पप्पू यादव जो फिलहाल जेडीय़ू के प्रखंड अध्यक्ष सरपंच भी हैं को लगी है. आपसी विवाद के चलते तीन युवकों ने गोली मारी है. घायल अवस्था में उनके परिजनों ने उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल के भाई का कहना है कि तान माह पहले बकरी के बच्चे को लेकर गांव में विवाद हुआ था. इसी घटना को लेकर देर रात छोटू यादव, मनीष यादव और पंकज यादव ने पप्पू यादव को गोली मारी है. उनका कहना है कि अपराधियों ने छह गोलियां फायर की थी. तीन उनके सीने में लगी है.
एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा
घटना के बाद घायल के भाई के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है जिसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस को बयान में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि लगभग 9:30 बजे वो किसी काम से घर से बाहर निकले थे. अकेला पाकर छोटू यादव उसका भाई मनीष यादव और एक युवक ने उनके ऊपर छह गोलियां चलाई जिसमें तीन गोलियां सीने में लगी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पूछताछ के लिए एक नाबालिग लड़के को भी पकड़ा है.