Watch: भागलपुर में दो पक्षों के विवाद को मोबाइल से रिकार्ड कर रहा था युवक, फायरिंग में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत
Bihar News: मामला नवगछिया का है. इस क्षेत्र के एक युवक की मौत का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
भागलपुर: जिले के नवगछिया में बुधवार की शाम होली के हुड़दंग को लेकर कुछ लोगों में विवाद शुरू हो गया. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई. इसके बाद दोनों पक्षों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग की घटना में लगभग 20 राउंड गोलियां चली. वहीं, इस गोलीबारी की घटना में छत पर से वीडियो बना रहे एक युवक को गोली लग गई. गोली लगने के बाद युवक को मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दोनों पक्षों में हुई फायरिंग की घटना
मामला भागलपुर नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी स्थित दुर्गा स्थान के पास का है. यहां कुछ लोग होली के हुड़दंग में मस्ती कर रहे थे. वहीं, नवगछिया के सभापति प्रतिनिधि अध्यक्ष डब्लू यादव को इस बात की जानकारी हुई तो वो हथियार से लैस होकर अपने कुछ गुर्गों के साथ वहां पहुंच गए. इस दौरान वहां कुछ लोगों के साथ कहासुनी शुरू हो गई. इसके बाद मारपीट भी होने लगी. इस बीच वार्ड नंबर 11 के मनीष कुमार सिंह वहां पहुंचे और दोनों में हो रही लड़ाई को लेकर बीच-बचाव करने लगे. इस दौरान डब्लू यादव पार्षद मनीष सिंह के साथ ही झगड़ा करने लगे. इसको लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई.
फायरिंग में लगी गोली
वहीं, इस घटना को एक युवक छत से मोबाइल में रिकार्ड कर रहा था. इस दौरान सभापति प्रतिनिधि डब्लू यादव ने अपने बॉडीगार्ड से राइफल लेकर हवाई फायरिंग कर दी, जिससे युवक को गोली लग गई. आनन-फानन में मायागंज अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी वार्ड नंबर 11 के रहने वाले प्रदीप पंडित के पुत्र आशीष कुमार पंडित के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. घटना को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द सभापति प्रतिनिधि अध्यक्ष डब्लू यादव को गिरफ्तारी की जाए. पुलिस युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई. वहीं, इस मामले को लेकर सभापति प्रतिनिधि डब्ल्यू यादव ने कहा मेरी गोली से आशीष की जान नहीं गई है. अब यह जांच का विषय हो गया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत