Bhagalpur Blast: भागलपुर में शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा, बैलून में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, एक की मौत, कई घायल
Bhagalpur News: जोकसर थाना क्षेत्र के नया बाजार में एक मेडिकल हॉल के पास यह ब्लास्ट हुआ है. घायलों में एक शख्स की हालत नाजुक है. घटना के बाद अफरातफरी मच गई.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घटना गुरुवार शाम की है. इस दौरान बैलून में गैस भरने वाले शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार बच्चे समेत कई लोग घायल हुए हैं. काली विसर्जन शोभायात्रा में हजारों की खचाखच भीड़ के बीच यह घटना हुई हैं. जोगसर थाना क्षेत्र के नया बाजार में एक मेडिकल हॉल के पास हुए इस ब्लास्ट के बाद अफरातफरी मच गई. घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया.
एक दूसरे पर गिरने लगे लोग
चार बच्चे जो घायल हुए हैं उसमें दो की हालत नाजुक है. घटना जिस स्थान पर हुई है वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. सभी लोग काली विसर्जन शोभायात्रा में जुटे थे. घटना के बाद भागने के चक्कर में लोग एक-दूसरे पर गिरने भी लगे. इधर, गुब्बारे बेचने वाले की पहचान कंपनी बाग के रहने वाले युवक रंजीत मंडल के रूप में हुई है. ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर ही उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए. घायलों का जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में चल रहा है.
रंजीत के साथ उसके दो बच्चे भी थे मौजूद
घटना को लेकर कंपनी बाग के वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार ने बताया कि हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रंजीत मंडल अपने छोटे-छोटे दो बेटों के साथ काली विसर्जन शोभायात्रा में गुब्बारे बेच रहा था. गैस सिलेंडर अचानक जमीन पर गिरा और यह ब्लास्ट कर गया जिससे रंजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ब्लास्ट में कुल चार बच्चे घायल हुए हैं जिसमें रंजीत के दो और उसके ही गांव के दो अन्य बच्चे शामिल हैं. चारों बच्चों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. इसमें दो बच्चों की हालत गंभीर है. सबकी उम्र 8 से 12 साल के बीच होगी. वहीं, भगदड़ के दौरान कुछ लोग घायल हुए हैं जो इधर-उधर इलाज करा रहे हैं.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि गुब्बारे वाले गैस सिलेंडर ब्लास्ट की घटना भागलपुर में कई बार हो चुकी है. एक बार माउंट कार्मेल स्कूल में यह हादसा हुआ था. वहीं कुछ दिन पहले कोतवाली थाने से महज कुछ ही दूरी पर यह ब्लास्ट हुआ था जिसमें एक की मौत हुई थी. अब काली विसर्जन के दौरान यह घटना हुई है. घटना को लेकर प्रशासनिक बयान अभी नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सवाल ऐसा कि सुनकर भागते नजर आए ललन सिंह, मोकामा पहुंचे थे लेकिन नहीं दे पाए जवाब