'ए बाबू हो...', भागलपुर पहुंचा शहीद सुमन यादव का पार्थिव शरीर तो दहाड़ मारकर रोने लगी मां
Bhagalpur News: हिमाचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्र में आतंकियों से लोहा लेने के दौरान सुमन यादव शहीद हो गए थे. पार्थिव शरीर पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गई.
Bhagalpur News: ए बाबू हो... ये आवाज उस मां की है जिसका बेटा देश के लिए शहीद हो गया. हिमाचल प्रदेश के रोपा पहाड़ी क्षेत्र में 21 जुलाई को आतंकियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हुए आर्मी के जवान सुमन यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही गुरुवार (25 जुलाई) को नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उनके पैतृक गांव सहोरा पहुंचा तो घर वालों में मातम पसर गया. गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शहीद सुमन यादव का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ था. अंतिम दर्शन के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गई. पार्थिव शरीर के साथ गांव में भ्रमण के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. सुमन यादव की अंतिम यात्रा में इलाके के जनप्रतिनिधि और समाजसेवी के साथ-साथ हजारों लोग मौजूद रहे. लोगों ने नाम आंखों से शहीद जवान को विदाई दी.
'भारत माता की जय... वीर सपूत अमर रहें'
पिता स्वर्गीय रामवृक्ष यादव और माता दुलारी देवी के शहीद हुए पुत्र सुमन यादव की एक झलक पाने के लिए आसपास गांवों से भी कुछ लोग पहुंचे थे. वहीं वीर सपूत के सम्मान में युवा भारत माता की जय और वीर सपूत अमर रहें का नारा लगाते नजर आए. शहीद सुमन यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा तो मां, बहन, भाई सभी बदहवास होकर देखने के लिए पहुंच गए. गांव के लोगों ने ढांढस बंधाया.
गांव वालों ने शहादत पर कहा हमें गर्व है
ग्रामीणों ने कहा कि शहीद सुमन की शहादत पर हम सभी को गर्व है. हमारी धरती पूर्व में भी वीर सपूतों की बलिदानी से भरी पड़ी है. यहां की मिट्टी में देश के लिए मर मिटने की क्षमता है. इस दौरान मौके पर नवगछिया एसपी पुरण कुमार झा, डीएसपी ओमप्रकाश प्रकाश, रंगरा बीडीओ अणु भारती सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
(इनपुट: भागलपुर से आलोक वर्मा)
यह भी पढ़ें- NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के लिए टेंशन वाला बयान! प्रशांत किशोर बोले- 'अगर पीतल और सोना...'