एक्सप्लोरर
Advertisement
Know Your District: महाभारत काल से जुड़ा है भागलपुर का इतिहास, जानिए बिहार के इस जिले के बारे में सब कुछ
Bhagalpur News: बिहार के पूर्व में स्थित भागलपुर जिला पश्चिम बंगाल की सीमा से लगा हुआ है. ये जिला बिहार की दो मुख्य नदियां गंगा और कोशी के बीच में हैं.
Bihar News: बिहार (Bihar) के पूर्व में स्थित भागलपुर (Bhagalpur) जिला पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीमा से लगा हुआ है. ये जिला बिहार (Bihar) की दो मुख्य नदियां गंगा (Ganga) और कोसी (Koshi) के बीच में हैं. इस जिले का इतिहास महाभारत (Mahabharat) काल से जुड़ा हुआ है. हालांकि मुगल काल में ये जिला बिहार सूबे के दक्षिण-पूर्व (South-East) में स्थित था.
इतिहास
- इतिहासिक ग्रंथों के अनुसार अनवा साम्राज्य की स्थापना बांका में हुई थी तब ये भागलपुर का हिस्सा हुआ करता था. बाद में ये साम्राज्य राजा बलि के पांच पुत्रों के बीच अंग, बंग, कलिंगा, पुदीना और सुमहा साम्राज्य में विभाजित हुआ.
- इससे पहले के इतिहास पर नजर डालें तो महाभारत काल में अंग के राजा कर्ण की राजधानी भागलपुर के पास स्थित चंपानगर हुआ करती थी.
- हालांकि जिले से 1832 में मुंगेर को अलग कर जिला बनाया गया. इसके बाद फिर से 1855-56 में संथाल परगना को अलग करके एक जिला बना जो वर्तमान में झारखंड का हिस्सा है.
- 1954 पुनः गंगा के उत्तरी भाग से अलग कर एक अन्य जिला सहरसा बनाया गया.
आबादी
- 2011 की जनगणना के अनुसार भागलपुर जिले की कुल आबादी 3,037,766 है. जिसमें से 1,615,663 पुरुष और 1,422,103 महिलाओं की आबादी है.
- जिले की कुल आबादी का 19.83 फीसदी हिस्सा शहरों में निवास करता है जबकि शेष गांवों में रहता है.
- भागलपुर जिले की जनसंख्या घनत्व पर नजर डालें तो यहां हर वर्ग किमी में औसतन 1,182 लोग रहते हैं. व
- हीं जिले के लिंगानुपात की बात करें तो एक हजार पुरुषों पर 880 महिलाएं हैं.
- भागलपुर की साक्षरता दर 63.14% है, जिसमें से पुरुष साक्षरता दर 70.30% और महिला साक्षरता दर 54.89% है.
क्षेत्र
- भागलपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 2,569 वर्ग किमी है. जिसमें तीन अनुमंडल भागलपुर सदर, कहलगांव और नवगछिया हैं.
- भागलपुर सदर अनुमंडल के अंतर्गत छह प्रखंड गोरडीह, जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर, शाहकुंड और सुल्तानगंज है.
- एक अन्य कहलगांव अनुमंडल के अंतर्गत कुल तीन प्रखंड कहलगांव, पिरपैंती और सनहोला है.
- जबकि नवगछिया अनुमंडल के अंतर्गत सात प्रखंड बिहपुर, गोपालपुर, इसमाइलपुर, खरीक, नारायणपुर, नवगछिया और रंगर चौक हैं.
- जिले के कुल 16 प्रखंडों में 242 पंचायतों में 1515 गांव है.
भाषा
- जिले की स्थाई भाषा अंगिका है जिसे भागलपुरी भी कहा जाता है. इसे मैथिली की उपभाषा भी माना जाता है. इसके अलावा यहां हिंदी भाषा का उपयोग होता है.
नदी
- भागलपुर के उत्तरी भाग से देश की सबसे बड़ी एवं बिहार की प्रमुख नदी गंगा बहती है. इसे अलावा जिले के दूसरी ओर कोसी नदी हैं. जबकि स्थानिय नदी के रूप में चंदन नदी है.
धार्मिक व पर्यटन स्थल
- विश्व प्रसिद्द विक्रमशिला विश्वविद्यालय भागलपुर से 38 किमी दूर अंतीचक गांव के पास है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय को बिहार का गौरव और नालंदा विश्वविद्यालय के समकक्ष माना जाता है.
- इसका निर्माण पाल वंश के शासक धर्मपाल ने 770-810 ई. पूर्व कराया था. यहां विक्रमशिला महोत्सव का आयोजन फरवरी में होता है, तब गंगा नदी में नावें तैरती हुई दिखती हैं.
- यहां पर श्री चम्पापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र एक मुक्ति स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. जो शहर के पश्चिमी किनारे पर नाथनगर में स्थित है.
- सुल्तानगंज भागलपुर जिले के पश्चिम में 28 किमी की दूरी पर गंगा के पास स्थित है. जुलाई और अगस्त माह के दौरान श्रद्धालू यहां गंगा में स्नान कर देवघर बैद्यनाथ धाम में जल देने नंगे पांव जाते हैं.
- यहां की चट्टानों में अजगैबिनाथ मंदिर है जो नक्काशियों के लिए प्रसिद्ध है.
अर्थव्यवस्था
- भागलपुर गंगा का मैदानी भाग होने के कारण यहां की मिट्टी बहुत उपजाऊ है. यहां की मुख्य फसलों में चावल, गेहूं, मक्का, जौ और तिलहन है.
- इसके अलावा यहां की अर्थव्यवस्था का आधार रेशम उद्योग है, जो पूरे देश में तरस रेशम और भागलपुरी साड़ी के लिए प्रसिद्ध है. यहां तरस की साड़ी का उत्पादन होता है.
स्कूल कॉलेज
- भागलपुर के प्रमुख स्कूलों में जिले का जवाहर नवोदय विद्यालय है. इसके अलावा कॉलेजों में तिलका मांझी कॉलेज और सबौर में बिहार कृषि विश्वविद्यालय है.
राजनीति
- बिहार के सीएम रहे भागवत झा आजाद की भागलपुर कर्मभूमि रही है. वे यहां से पांच बार सांसद रहे और वे बिहार के मुख्यमंत्री भी रहे.
- हालांकि उन्हें 1977 और 1989 में यहां दो बार हार का सामना करता पड़ा. वे केंद्र की कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion