भागलपुर डीएम के रिश्तेदार डॉक्टर दंपती हादसे का शिकार, अररिया DM-SDM संग BDO पहुंचे अस्पताल
Araria News: फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवरब्रिज के पास की घटना है. सड़क हादसे में डॉ. देवेंद्र कुमार और उनकी पत्नी डॉ. अर्चना कुमारी के साथ बच्चा घायल हुआ है.

Bihar News: अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवरब्रिज के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में डॉक्टर दंपती और उनका बच्चा घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
घायल चिकित्सक डॉ. देवेंद्र कुमार भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के छोटे भाई हैं. घटना की सूचना के बाद अररिया के डीएम अनिल कुमार, एसडीएम शैलजा पांडेय और बीडीओ संजय कुमार फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. चिकित्सकों को इलाज के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए.
कटिहार के कोढ़ा जा रहा था डॉक्टर परिवार
हादसे में घायल हुए भागलपुर डीएम के छोटे भाई का नाम डॉ. देवेंद्र कुमार है. उनकी पत्नी का नाम डॉ. अर्चना कुमारी है. डॉक्टर दंपती ने बताया कि वे लोग सीतामढ़ी से कटिहार के कोढ़ा जा रहे थे. इस दौरान फारबिसगंज पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर एक चारपहिया वाहन अचानक उनकी गाड़ी से टकरा गई. इसकी वजह से हादसा हो गया. वे लोग घायल हो गए. डॉ. देवेंद्र कुमार सीतामढ़ी जिले में तैनात हैं जबकि उनकी पत्नी डॉ. अर्चना कुमारी कटिहार के कोढ़ा पीएचसी में प्रतिनियुक्ति हैं. वे अपनी ड्यूटी को ज्वाइन करने के लिए ही कोढ़ा जा रहीं थीं.
दंपती और उनका बच्चा खतरे से बाहर
फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे डीएम अनिल कुमार और एसडीएम शैलजा पांडेय ने घायल चिकित्सक दंपती से उनका हालचाल जाना और ऑन ड्यूटी डॉक्टरों को समुचित इलाज का निर्देश दिया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार और डॉ. रेशमा अली ने डॉक्टर दंपती को खतरे से बाहर बताया है. डॉ. रेशमा अली ने बताया कि डॉ. अर्चना कुमारी के सिर के बाएं साइड में चोट लगने के कारण ब्लीडिंग हुई है. हालांकि दंपती और उनका बच्चा खतरे से बाहर है. फिलहाल अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: बजरंगबली और शिव मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में बंद रहा मुजफ्फरपुर, सड़कों पर उतरा हिंदूवादी संगठन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

