Bhagalpur Fire Broke Out: भागलपुर में एक-एक कर फटे कई सिलेंडर, 100 से अधिक घर जले, जान बचाकर भागे लोग
Bhagalpur Fire: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर की है. फायर ब्रिगेड की टीम छह गाड़ियों के साथ पहुंची. मौके पर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा भी पहुंचे.
![Bhagalpur Fire Broke Out: भागलपुर में एक-एक कर फटे कई सिलेंडर, 100 से अधिक घर जले, जान बचाकर भागे लोग Bhagalpur Fire Broke Out: Cylinders Blast in Bhagalpur Bihar More Than 100 House Burnt ann Bhagalpur Fire Broke Out: भागलपुर में एक-एक कर फटे कई सिलेंडर, 100 से अधिक घर जले, जान बचाकर भागे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/cf8f8c76a8b7b81cf0ae2b24a0601efa1682009072387169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गुरुवार की आग लगने से 100 से अधिक घर जल गए. कहा जा रहा है कि एक-एक कर दो से तीन सिलेंडर फटे हैं जिसकी वजह से यह घटना हुई है. पूरा मामला तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर का है. शाम छह बजे के आसपास की यह घटना है. पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी घर में पहले रसोई गैस सिलेंडर फटा. इसके बाद एक-दो और सिलेंडर के फटने जैसी आवाज आई. देखते-देखते 100 से 150 घर इसकी चपेट में आ गए. इसमें कुछ पक्के मकान हैं तो कुछ फूस के भी हैं. आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई. लोग जान बचाकर घरों से बाहर निकलकर भागे. सारा सामान जल गया. कोई खुद भागा तो कोई बच्चों को लेते हुए भागा.
मौके पर पहुंचीं छह गाड़ियां
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम छह गाड़ियों के साथ पहुंची. पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. घटनास्थल पर तिलकामांझी थाने की पुलिस, कोतवाली थाने की पुलिस, औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस भी पहुंची. हालांकि कितने सिलेंडर फटे हैं या आग कैसे लगी है इस पर प्रशासन का कोई बयान नहीं आया है.
घटनास्थल पर जायजा लेने पहुंचे एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि घटना में कई दर्जन घरों को क्षति पहुंची है. आग पर काबू पाने के बाद हम लोग देखेंगे कि कितने घरों को क्षति हुई है. सीओ भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वह अपनी टीम के साथ सर्वे कर लेंगे, उस हिसाब से पीड़ित परिवार को 24 से 48 घंटे के अंदर मुआवजा दे दिया जाएगा.
विधायक अजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे
घटना के बाद कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने डीएम से बात की. घटनास्थल पर आकर देख रहे हैं. स्थिति को प्रशासन ने काबू में कर लिया है. जिनकी भी क्षति हुई है उन्हें प्रशासन जल्द मुआवजा देगा. उनके रहने खाने की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Watch: 'देश में सबसे ज्यादा अपराध करने वाले RJD में हैं', PK बोले- तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)