Bhagalpur News: जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, आसपास के कई घर भी जले, VIDEO
Bhagalpur Fire Broke Out: सुबह एक घर में आग लगी थी. आसपास के लोगों ने उसे बुझा दिया था, लेकिन इसके बाद फिर आग लग गई. घटना में लाखों रुपये का नुकसान बताया गया है.
भागलपुर: बिहार में एक तरफ बढ़ते पारा से लोग परेशान हैं तो दूसरी ओर आग का कहर भी जारी है. बुधवार की सुबह भागलपुर में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. घटना सुबह के करीब पांच बजे के आसपास की है. बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे घाट राजा के घर में आग लग गई. इससे छह घर और जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे का रेस्टोरेंट भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.
बताया जा रहा है कि बुधवार की अल सुबह एक घर में आग लगी थी. आसपास के लोगों ने उसे बुझा दिया था, लेकिन बाद में फिर आग लग गई. धीरे-धीरे छह घर इसकी चपेट में आए. कुछ घर इसमें झोपड़ीनुमा भी हैं. इसके बाद जेडीयू विधायक के बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में आग लग गई. आग ने इस कदर तबाही मचाई कि पूरा का पूरा रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया. घटना में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है.
घर में होनी थी शादी
घटना के बाद घाट राजा के कई परिवार सड़क पर आ गए. श्मशान घाट पर शव जलाने से कमाई होती थी. पीड़ित कंचन देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी जून में होनी है. उसके लिए उसने एक लाख रुपये, जेवर रखे थे, सब जल गए. एक बाइक और साइकिल समेत घर में रखा सारा सामान जल गया.
कुछ दिन पहले ही बाहर आया है आशीष मंडल
बता दें कि कुछ दिन पहले ही किसी होटल की चहारदीवारी को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी को लेकर विधायक गोपाल मंडल का बेटा आशीष मंडल तीन महीने जेल में रहा था. कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकला है.
अग्निशमन सेवा के पदाधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग चार गाड़ी लेकर आग बुझाने के लिए पहुंचे थे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसमें करीब छह घर और गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल का रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया है. फायर ऑफिसर अरविंद कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद आग की लपटें काफी तेज थीं. मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
पीड़ित अनिल मलिक ने बताया कि हम लोग सोए हुए थे. अचानक आग की लपटें मेरे घर तक आ गईं. गोपाल मंडल के बेटे का रेस्टोरेंट भी जल रहा था. हम लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी. इसके बाद जाकर आग पर काबू पाया गया.
यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय गणना पर रोक के अंतरिम आदेश से पटना हाई कोर्ट का इनकार, पीके शाही ने रखा सरकार का पक्ष