Bhagalpur News: 'मैं किसी से नहीं डरता', जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने किसे दी चुनौती? VIDEO देखें
Gopal Mandal Son Ashish Mandal Video: गोलीबारी कांड में आशीष मंडल समेत चार लोगों के खिलाफ वारंट जारी है लेकिन वह खुलेआम घूम रहे हैं. अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
भागलपुर: गोपालपुर विधानसभा सीट से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब कुछ दिनों से उनके बेटे आशीष मंडल (Ashish Mandal) चर्चा में हैं. बरारी थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी कांड में आशीष मंडल समेत चार लोगों के खिलाफ वारंट जारी है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने की बात कह रही है लेकिन आशीष मंडल खुलेआम घूम रहे हैं. अपनी मां के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
सवाल है कि गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल किसे चुनौती दे रहे हैं? चुनाव प्रचार में घूमते नजर आते हैं. अपने रेस्टोरेंट में क्रिसमस पार्टी मनाते हुए भी दिखते हैं. वह लोगों को संबोधित भी करते हैं लेकिन पुलिस को इसकी खबर नहीं होती है. इस दौरान लोगों से आशीष मंडल ने खुलेआम कहा कि मैं गोपाल मंडल का बेटा हूं, वह भी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता.
विधायक का बेटा हूं...किसी से डरता नहीं! गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को सुनिए. किसे चुनौती दे रहे हैं? मैं गोपाल मंडल का बेटा हूं… वह भी किसी से नहीं डरते और मैं भी किसी से नहीं डरता. आशीष मंडल के नाम वारंट जारी है. वीडियो- निभाष मोदी.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/QknFBLIWEw
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 27, 2022
आगे आशीष मंडल ने लोगों से कहा कि किसी चीज की जरूरत हो तो वह हर समय तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के बारे में लोगों से बताया कि यहां लोग अब बाहर से भी आ रहे हैं. आपको बता दें कि एक तरफ आशीष मंडल के नाम पर वारंट जारी है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.
एसएसपी ने कहा- सलाखों के पीछे होंगे सभी अभियुक्त
विधायक के बेटे आशीष मंडल का यह वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ वारंट है. उसमें से एक अभियुक्त क्रिसमस पार्टी के दौरान अपने रेस्टोरेंट में नजर आया था, लेकिन स्थानीय थाना का कहना है कि उन्हें इसके बारे में सूचना नहीं मिल पाई. लगातार छापेमारी जारी है. जल्द से जल्द सभी अभियुक्तों को हम गिरफ्तार कर लेंगे.
यह भी पढ़ें- Goods Train Derailed: गया के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी, ART रवाना, कई ट्रेनों के बदले गए रूट