Kahalgaon police Attack case: भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के अंतिचक थाने के कासड़ी गांव में शनिवार होली की रात पुलिस बल पर पथराव किया गया था. इस मामले मे पुलिस ने 25 नामजद और 10 अज्ञात पर FIR किया है, जिसमें पांच अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. 


एसडीपीओ कल्याण आनंद ने क्या कहा?


वहीं एसडीपीओ कल्याण आनंद ने कहा कि पुलिस पर हमला किसी भी कीमत पर बरदाशत नहीं किया जाएगा. एसडीपीओ ने कहा कि सभी नामजद और अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है, जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे. 


बता दें कि अररिया मुंगेर के बाद भागलपुर में भी बीते दिनों होली के दिन शाम 7:00 बजे पेट्रोलिंग गाड़ी पर ग्रामीणों ने ईट पत्थर से हमला बोल दिया था, जिसमें पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी. मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे आपस में होली खेल रहे थे तभी पुलिस की गाड़ी आई और एक दो बच्चों पर डंडा चलाना शुरू कर दिया. तब ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पुलिसकर्मी और पुलिस के वाहन पर ईट पत्थर फेंकना शुरू किया. 


वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि गांव में होली के मौके पर डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर मना किया गया तो कुछ लोगों ने पुलिस बल पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि होली के दौरान बच्चों के झगड़े में बड़े लोग भी शामिल हो गए और झगड़ा बढ़ गया, जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस वहां पहुंचकर झगड़ा रुकवाने लगी.


'बच्चों का विवाद ही घटना का मूल कारण'


इधर पहले से झगड़ा कर रहे लोग पुलिस से ही झगड़ा करने लगे और कुछ लोग पत्थरबाजी भी करने लगे. इस पत्थरबाजी में एक सब इंस्पेक्टर धरनाथ राय, तीन सिपाही रंजीत कुमार, रोहित रंजन, अमित कुमार और एक चौकीदार प्रीतम कुमार घायल हो गए. पत्थरबाजी में पुलिस वाहन का शीशा भी टूट गया. इन सभी मामले को लेकर कहलगांव के एसडीपीओ कल्यान आनंद ने बताया की बच्चों का विवाद ही घटना का मूल कारण है. 


ये भी पढ़ें: भागलपुर में पुलिस पर हुए हमले पर गरमाई सियासत, RJD बोली- 'वर्दी वाले ही सुरक्षित नहीं', JDU ने क्या कहा?