(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar: भागलपुर से खगड़िया पहुंची बारात, लड़की ने जयमाल के बाद शादी से किया इनकार, कहा- पागल है लड़का... मुझे नहीं पसंद
Bhagalpur News: पूरी घटना भागलपुर और खगड़िया से जुड़ी है. खगड़िया के हीमपुर नया टोला की छोटी से भागलपुर में नारायणपुर के हितेश की शादी फिक्स हुई थी. बुधवार को बारात गाजे बाजे के साथ पहुंची थी.
भागलपुर: जिले के नवगछिया नारायणपुर से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सुर्खियों में है. यहां से बुधवार की रात एक बारात खगड़िया पहुंची थी. जहां एक दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे बाराती और सराती दोनों के होश उड़ गए. लड़की ने वरमाला के दौरान दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. वो स्टेज छोड़कर नीचे उतर गई और चली गई. लड़की का कहना था कि लड़का पागल है. सारे काम अपने भाई से पूछकर कर रहा था वो ये शादी नहीं करेगी. इसके बाद दूल्हे के साथ-साथ पूरी बारात ही बंधकर बना ली गई. दूल्हा खगड़िया के रहीमपुर नया टोला शादी करने बारात लेकर गाजे बाजे के साथ गया. तिलक भी हुआ और वरमाल की रस्म भी अदा हुई. इसके बाद मंडप पर जाने से पहले ही लड़की ने शादी से इनकार कर दी.
लड़के के मानसिक रूप से बीमार होने की बात
बताया जाता है कि गाजे बाजे के साथ बारात दुल्हन के घर भागलपुर से खगड़िया पहुंची थी. वरमाला की रश्म भी हुई. दुल्हन सुर्ख जोड़े में सजकर शादी की वेदी पर बैठने के लिए तैयार भी थी, लेकिन जैसे ही दूल्हा शादी करने विवाह मंडप पर जाने लगा. दुल्हन ने शादी करने से यह कहकर इनकार कर दी कि लड़का उसे पसंद नहीं है. लड़का मानसिक रूप से बीमार है. लड़की ने कहा कि लड़का शादी की रस्म के दौरान सभी काम अपने भाई से पूछ कर रहा था. लड़का पागल है. उससे झूठ बोलकर शादी कराई जा रही थी. दुल्हन के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया. लिहाजा रहीमपुर नया टोला खगड़िया की रहने वाली दुल्हन छोटी कुमारी की शादी भागलपुर के नारायणपुर का रहने वाला दूल्हा हितेश कुमार से नहीं हुई.
पुलिस ने बारातियों को सराती से बचाया
इधर, शादी नहीं होने के बाद तिलक में दिए गिफ्ट आइटम लौटाने को लेकर लड़की पक्ष ने दूल्हा समेत बारातियों को एक स्कूल भवन में बंधक बना लिया. मामला मुफस्सिल थाना इलाके के रहीमपुर नया टोला का है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. दोनों पक्षों को पुलिस द्वारा समझाया गया. सामाजिक स्तर पर भी मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया. इसके बाद किसी तरह बारातियों को छोड़ा गया. उधर, बाराती वहां से छूटते ही सभी लोग भागलपुर की ओर प्रस्थान कर गए.
यह भी पढ़ें- Siwan Dance Girl Death: सीवान में कोलकाता की डांस गर्ल की संदिग्ध मौत, साथी ने बताई पूरी बात