भागलपुर: बिहार में अक्सर शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की लापरवाही वाली तस्वीर सामने आती है इसके बावजूद सुधार को लेकर ऐसा लगता है कि कोई कार्रवाई ही नहीं होती है. बिहार के भागलपुर से एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाला वीडियो सामने आया है. बीते मंगलवार की भागलपुर के कई विद्यालयों में मैट्रिक परीक्षा 2023 (Bihar Board Matric Exam 2023) को लेकर सेंटअप परीक्षा हो रही थी जहां नियमों की धज्जियां उड़ गई.


मामला जिले के नाथनगर स्थित राजकीय इंटर स्तरीय कन्या विद्यालय का है. मंगलवार को दसवीं कक्षा की छात्राएं सेंटअप परीक्षा दे रही थीं. इस दौरान वे खुलेआम नकल करती दिखीं. एक बेंच पर पांच से छह छात्राएं बैठी थीं. कमरे में 100 से अधिक छात्राएं थीं. वहीं जिन्हें बेंच पर जगह नहीं मिली तो वे नीचे बैठकर परीक्षा देती नजर आईं.






स्कूल की प्राचार्य ने झाड़ा पल्ला


वहीं इसको लेकर जब विद्यालय की प्राचार्य माधुरी कुमारी से बात की गई तो कहा कि स्कूल में छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण एक बेंच पर चार की संख्या में परीक्षार्थियों को बैठाया गया है. नकल कोई नहीं कर रहा था. जब मीडिया ने कहा कि वीडियो उपलब्ध है तो इस पर उन्होंने विद्यालय भवन में कमरे की कमी होने की बात कह पल्ला झाड़ लिया.


यह कोई पहला मामला नहीं


बता दें कि इस तरह की घटना कोई पहली नहीं है. इसके पहले भी बिहार के कई जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भी कार्रवाई की जाती है, लेकिन इस तरह की व्यवस्था की पोल खुलने के बाद भी सुधार नहीं किया जाता है.


यह भी पढ़ें- Patna Graduate Chai Wali: पहले रोया, फिर कहा- दुकान बंद कर रही हूं, अब चाय वाली प्रियंका गुप्ता का आया नया बयान