भागलपुर: नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र की बनिया बैसी पंचायत के मुखिया के देवर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. युवक रिकेश यादव भवानीपुर में फोटो स्टेट की दुकान पर फोटोकॉपी करवा रहा था. इसी दौरान नवगछिया थाना की तरफ से एक बाइक पर तीन अज्ञात बदमाश सवार होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. रिकेश को तीन गोली लगी. परिजन अस्पताल ले गए लेकिन मौत हो गई. उसकी उम्र 30 वर्ष के आसपास बताई जा रही.


घटना के बाद सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान बंद की और वहां से चले गए. जानकारी मिलने के बाद परिजन रिकेश को लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. यहां उसकी स्थिति नाजुक देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना नवगछिया थाना से महज 100 कदम की दूरी पर हुई है, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. रिकेश शादीशुदा था. उसके तीन बेटे हैं. घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.






'बदले की भावना से की गई हत्या'


मृतक रिकेश यादव के भाई कुमोदी यादव ने बताया कि उन लोगों का बृजेश कुमार से वर्षों से दुश्मनी चल रही है. बदले की भावना से भाई की हत्या की गई है. कहा कि बृजेश कुमार एक खूंखार अपराधी है. उसके डर से सामने आने से लोग कतराते हैं. उन लोगों को मोबाइल पर इस घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो देखा कि भाई को तीन गोली लगी है. मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस मामले में नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि इस घटना की बारीकी से जांच की जाएगी. दोषियों पर जल्द कार्रवाई कर सजा दिलाई जाएगी.


पुलिस प्रशासन पर भड़के जेडीयू विधायक


इधर, मृतक के परिजन को सांत्वना देने के लिए गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल मायागंज अस्पताल पहुंचे. इस दौरान वे नीतीश कुमार की पुलिस और प्रशासन पर जमकर बरसे. गोपाल मंडल ने कहा कि दारोगा उगाही कर डीएसपी और एसपी को पैसा देता है.


गोपाल मंडल ने यह भी बताया कि जमीन विवाद में उन्हें भी कुछ लोगों ने फंसा दिया है, लेकिन वह इस केस में दूर-दूर तक नहीं हैं ना ही उनका बेटा है. इस पर भी पुलिस कुछ नहीं कर रही. कहा कि एफआईआर तो उन पर हर रोज होते रहता है. वह लड़ने के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ें- Jamui News: '11 लाख दो नहीं तो जान से मारे जाओगे', जमुई में शिक्षक परिवार को नक्सलियों ने दी धमकी