Bhagalpur News: हाथ-पैर और कान काटकर महिला की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, सामने आई घटना की वजह
Bihar Crime News: तीन दिसंबर की शाम बीच बाजार में महिला की हत्या की गई थी. सोमवार को सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है.
![Bhagalpur News: हाथ-पैर और कान काटकर महिला की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, सामने आई घटना की वजह Bhagalpur News 2 people arrested in the murder of woman by cutting off her hands legs breast and ears ann Bhagalpur News: हाथ-पैर और कान काटकर महिला की हत्या मामले में 2 लोग गिरफ्तार, सामने आई घटना की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/050774a7bffef869469079db6cbe812d1670317605201169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में बीते शनिवार की शाम एक महिला की हत्या कर दी गई थी. हाथ, पैर, कान और स्तन काटकर बेरहमी से उसकी हत्या की गई थी. इस मामले का खुलासा हो गया है. बीते सोमवार को सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के पीछे की वजह का खुलासा किया. वहीं इस मामले में शकील मियां और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सीटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि महिला के साथ शकील मियां के बीच पैसे की लेनदेन हुई थी. कई बार झड़प भी हो चुकी थी. शनिवार को अकेले पाकर शख्स ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर घटना को अंजाम दिया. इसमें दो लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है. न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मुख्य आरोपी शकील मियां को पहाड़ की खाई के लक्ष्मीपुर भोरंग बगीचे से और उसके सहयोगी जुद्दीन मियां को उसके घर से पकड़ा गया है.
हत्यारोपी का कबूलनामा...
हत्यारोपी शकील ने पुलिस को बताया कि उसने अशोक यादव की पत्नी नीलम देवी ने तीन कट्ठा जमीन बेचने के नाम पर उससे दो लाख रुपये लिए थे. वह न जमीन की रजिस्ट्री कर रही थी न ही पैसे वापस कर रही थी. एक माह पहले विवाद होने के बाद नीलम ने बातचीत करना बंद कर दिया था. इसके बाद से ही वह हत्या करने की फिराक में था. शनिवार को जब वह बाजार से दवा लेकर लौट रही थी तो जैसे ही सिंधिया नाला के पास पहुंची उसने अपने भाई जुद्दीन के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
बता दें कि बीच बाजार में इस तरह घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया था. यहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. धारदार हथियार से करीब 16 बार वार किया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Congress: बिहार कांग्रेस कमेटी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को दी गई जिम्मेदारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)