भागलपुर: वैसे तो अभी शादियों का सीजन है और आप भी अपने रिश्तेदारों और सगे-संबंधियों की शादियों में जा रहे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़ा हटकर है. एक ऐसी शादी जिसके बारे में जानकर आपको हिंदी फिल्म 'थ्री इडियट्स' के वीरू सहस्त्रबुद्धे की बड़ी बेटी मोना की शादी याद आ जाएगी जिसमें बिना बुलाए तीन दोस्त पहुंच गए थे. हालांकि वे खाने के लिए शादी में गए थे लेकिन बिहार के भागलपुर में बिन बुलाए मेहमान खाने नहीं बल्कि शादी में सेल्फी लेने पहुंचे थे.
आपको जानकर अजीब लगेगा लेकिन मामला कुछ ऐसा ही है. हम जिस शादी के बारे में बता रहे हैं वो बिहार के भागलपुर में बीते सोमवार को हुई है. इस शादी में सबका फोकस दूल्हा-दुल्हन पर था.
ये भी पढ़ें- मिसालः पटना में अजान के समय महावीर मंदिर बंद कर देता है लाउडस्पीकर, मस्जिद की ओर से भी रखा जाता है भक्तों का ख्याल
जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हुए दोनों
इस शादी को अनोखी शादी इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि दूल्हा 36 इंच का और दुल्हन 34 इंच की है. जो हर दूल्हा-दुल्हन की तरह ही भविष्य की सपने संजोए सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हो गए. वो कहते हैं न कि इस धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति की जोड़ी भगवान बनाकर भेजते हैं. यह बात यहां शत प्रतिशत सच साबित हो गई है.
भागलपुर के रहने वाले हैं वर-वधू
बता दें कि दोनों वर और वधू भागलपुर जिला के रहने वाले हैं. दुल्हन नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की 24 वर्षिय पुत्री ममता कुमारी है. वहीं, दूल्हा मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का 26 वर्षिय पुत्र मुन्ना भारती है.
ये भी पढ़ें- Nalanda Crime: दहेज की लालच में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव को छोड़ ससुराल वाले हुए फरार