Bhagalpur News: भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर रोड में बंद दुकान के बाहर बम मिलने से मचा हड़कंप, आसपास का एरिया सील
भागलपुर के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि बम निरोधक दस्ता की जांच के बाद ही इसका सही पता चल पाएगा. इधर, बंद दुकान के आगे बम रखे जाने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.
![Bhagalpur News: भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर रोड में बंद दुकान के बाहर बम मिलने से मचा हड़कंप, आसपास का एरिया सील Bhagalpur News: bomb was found outside the closed shop in Bhagalpur Budhanath temple road, Area sealed ann Bhagalpur News: भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर रोड में बंद दुकान के बाहर बम मिलने से मचा हड़कंप, आसपास का एरिया सील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/69794f7d03cab55e6f3c7d1b2fb11b46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के बुढ़ानाथ मंदिर रोड स्थित एक बंद दुकान के आगे सोमवार को सुतली बम मिलने के बाद हड़कंप मच गया. तत्काल स्थानीय लोगों ने जोगसर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी को टाइगर मार्केट स्थित रवि सिन्हा के बंद दुकान के आगे बम होने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सुतली बम होने का अंदेशा जाहिर किया है. इसकी सूचना पुलिस द्वारा विशेष जांच के लिए बम निरोधक दस्ता को भी दी गई है.
सूचना मिलते ही एसएसपी बाबू राम भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता की जांच के बाद ही इसका सही पता चल पाएगा. बहरहाल बम मिलने वाले एरिया में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में शुमार बुढ़ानाथ मंदिर तक पहुंचने का यह मुख्य मार्ग है. सुबह से शाम तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना व मांगलिक कार्य के लिए आते जाते रहते हैं.
इधर, बंद मिठाई दुकान के आगे बम रखे जाने को लेकर आसपास के लोगों में फिर से तरह-तरह की चर्चा है. कोई इसे अराजक तत्वों का कारनामा तो कुछ लोग दुकानदार को किसी कारण से परेशान करने की नीयत बता रहे हैं. घटनास्थल पर जुटे कई लोगों का यह भी कहना था कि यह बम नहीं भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पप्पू यादव और अरुण कुमार की जहानाबाद कोर्ट में हुई पेशी, CM नीतीश कुमार और लालू यादव से जुड़ा है मामला
कई बार मिल चुका है बम
गौरतलब है कि अभी हाल में मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर के चौहद्दी टोला में भी एक बम ब्लास्ट हुआ था, हालांकि पुलिस उसे बम ब्लास्ट की घटना नहीं मान रही है जबकि अर्धनिर्मित मकान में ब्लास्ट होने से जमीन में गड्ढे तक हो गए थे. बीते 17 फरवरी को भी नाथनगर के समीप रेलवे ट्रैक पर शक्तिशाली बम रखकर बड़ी घटना को अंजाम देने का अपराधियों ने कोशिश की थी. जमालपुर से पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने उसे डिफ्यूज किया था. इस मामले में रेल पुलिस आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की शराब बरामद, ट्रक को किया जब्त, चालक गिरफ्तार
(भागलपुर से अमरेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)