Bhagalpur News: गंगा में डूब रही मां-बेटी को बचाने के लिए सीओ ने लगा दी छलांग, दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला
CO Saved Two Lives: भागलपुर के सुल्तानगंज गंगा घाट के पास डूब रही मां-बेटी को सीओ ने बाहर निकला. सांसद, विधायक व अन्य अधिकारियों ने सीओ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
![Bhagalpur News: गंगा में डूब रही मां-बेटी को बचाने के लिए सीओ ने लगा दी छलांग, दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला Bhagalpur News: CO saved the lives of mother and daughter in Sultanganj ann Bhagalpur News: गंगा में डूब रही मां-बेटी को बचाने के लिए सीओ ने लगा दी छलांग, दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/fe5fa444113eadcfb74aeb8ceb1bb6931657108241_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: बिहार के एक अंचलाधिकारी (CO) की खूब चर्चा हो रही है. गंगा नदी में डूब रही मां-बेटी को देख सीओ ने खुद छलांग लगा दी और दोनों को बचा लिया. इसके बाद सीओ की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे हैं. स्थानीय सांसद गिरिधारी यादव, सुल्तानगंज विधायक ललित मंडल समेत अन्य लोगों ने बुधवार को सीओ को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
दरअसल, घटना मंगलवार की शाम की है. भागलपुर के सुल्तानगंज स्थति अजगैवीनाथ मंदिर घाट के पास एक महिला और युवती गंगा नदी में डूबने लगी. युवती और महिला को डूबते देखकर वहां मौजूद लोग हल्ला करने लगे. वहां से कुछ दूर पर सीओ और अन्य अधिकारी भी थे. हंगामा सुनते ही सीओ शंभू शरण राय वहां पहुंच गए और गंगा नदी में छलांग लगा दी. कुछ देर बात सीओ ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकला. सीओ ने बताया कि लोगों का हंगामा सुनकर जब वह वहां पहुंचे तो महिला और युवती का पानी के ऊपर केवल बाल दिख रहा था. इसके बाद उन्होंने अपना फोन एक व्यक्ति को दे दिया और गंगा में कूद गए. इसके बाद स्थानीय युवक भी वहां पहुंच गया और फिर दोनों को बाहर निकला गया.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Health: लालू यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, RJD सुप्रीमो के स्वास्थ्य की ली जानकारी
निरीक्षण करने घाट पर गए थे सीओ
सीओ शंभू शरण राय ने बताया कि बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सुल्तानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ वह घाट का निरीक्षण करने मंगलवार की शाम पांच बजे गए थे. इसी बीच यह हादसा हुआ. मां-बेटी को गंगा नदी से बाहर निकालने के बाद सबने सीओ शंभू शरण राय की सराहना की. हालांकि बताया जा रहा है कि मां-बेटी आत्महत्या करने गांगा में कूदी थी, हालांकि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. बुधवार को सांसद गिरिधारी यादव, विधायक ललित मंडल व अन्य अधिकारियों ने भी सीओ को सम्मनित किया.
ये भी पढ़ें- Video: पोशाक और किताब की राशि नहीं मिली तो पिता हेडमास्टर को धमकाने तलवार लेकर पहुंचा, वीडियो हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)