Bihar Crime: भागलपुर में नशेड़ियों व बदमाशों ने तांडव मचाया है. बदमाशों ने सोमवार की देर रात बबरगंज थाना क्षेत्र में पार्षद पति सह बीजेपी नेता को निशाना बनाया. बीजेपी नेता सह जिला प्रवक्ता शशि मोदी पर बदमाशों ने बम से हमला कर दिया. इसके बाद जैसे ही वह जमीन पर गिरे तो बदमाशों ने गले और सिर समेत शरीर के कई हिस्से पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान उनके उनके साथी गोलू तिवारी पर भी बदमाशों ने हमला किया. घटना में गंभीर रूप से घायल पार्षद पति व उनके साथी को आनन फानन में जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया.


वहीं, बता दें कि बिहार की राजधानी पटना शहर के चौक थाना इलाके में सोमवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता की बाइक पर सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.


नशेड़ियों से हुआ था विवाद


घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात के करीब 12 बजे नशे में लीन कई युवक कुतुबगंज के गणेश पूजा पंडाल पहुंचे जहां महिलाओं पर फब्तियां कसना शुरू कर दिए. साथ ही एक युवक से फोन भी छीन लिया. पंडाल मे मौजूद पार्षद पति ने यह देखा तो उसने नशेड़ियों को रोका, लेकिन विवाद बढ़ गया. इसके बाद बदमाशों ने शशि मोदी पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया. 


पुलिस पर लापरवाही का आरोप


इससे अलावे बदमाशों ने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के वक्त डायल 112 टीम कहां थी? और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. 


ये भी पढे़ं: Bihar Crime: पटना के बाद अब भागलपुर में BJP नेता पर जानलेवा हमला, पहले फेंका बम फिर चाकू से गोदा, हालत नाजुक