Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में अपराधी बेखौफ, दुकान से लौट रहे सिल्क व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
Silk Merchant Murder in Bhagalpur: भागलपुर के नाथनगर के केवी लाल चौक के पास घटना है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी खंगाल रही है.

भागलपुर: जिले के नाथनगर में बुधवार की रात बदमाशों ने एक सिल्क व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. नाथनगर के केवी लाल चौक के पास घटना को अंजाम दिया गया. सिल्क व्यवसायी मोहम्मद अफजल अपने चाचा की दुकान से लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. कितनी संख्या में आए थे इसकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है. सीसीटीवी खंगाल रही है.
गोली लगने के बाद परिजन उसे लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल पहुंचे. यहां देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही खुद एसएसपी बाबू राम मौके पर पहुंचे. कई और वरीय पदाधिकारी के साथ पुलिस भी पहुंची. एसएसपी बाबू राम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. स्थानीय लोगों का कहना है अचानक फायरिंग की आवाज आने लगी. जब तक वे लोग बाहर आए तब तक बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: बिहार के हाजीपुर में बच्चा चोर समझ पीटने लगे लोग, बोला- मत मारो, मैं तो गैंगरेप का आरोपी हूं
जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी: एसएसपी
इस घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान रात में एसएसपी बाबू राम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी करते दिखे.
लोगों ने कहा- हम कैसे रहेंगे सुरक्षित
घटनास्थल के पास लोगों ने बताया कि करीब 6 से 7 राउंड गोली चली है. खोखा भी घटनास्थल से मिला है. इलाके के लोग दहशत में हैं. इस दौरान पुलिस प्रशासन से लोग गुहार लगाते दिखे. कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि हम लोग व्यवसाय कैसे कर पाएंगे? हम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Banka Murder: बांका में दो किशोरों को उठाया, रात भर पीटने के बाद एक को मार डाला, दूसरे ने आकर बताई कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

