Bhagalpur News: भागलपुर में सिलेंडर फटा, बाप-बेटे की मौत, शॉर्ट सर्किट के बाद लगी थी आग
Bhagalpur Cylinder Blast: घटना जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित एक रेस्टोरेंट की है. मृतकों की पहचान किशन कुमार झुनझुनवाला और उनके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला के रूप में की गई है.
Bhagalpur Cylinder Blast: बिहार के भागलपुर में सोमवार (25 नवंबर) की अल सुबह एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना जोगसर थाना क्षेत्र अंर्तगत खरमनचक स्थित एक रेस्टोरेंट की है. घटना के पीछे वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. ब्लास्ट की घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
मृतकों की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला (50 साल के आसपास) और उनके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला (25 से 27 साल) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही जोगसर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया. हालांकि जब तक टीम पहुंचती उससे पहले ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था.
एक किलोमीटर दूर तक गूंजी आवाज
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक इलाके में गूंजी. घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि आग लगने के बाद दो लोग रेस्टोरेंट की ओर बढ़ते हैं तभी ब्लास्ट हो जाता है.
खरमनचक वार्ड नंबर 21 और 26 के पार्षद संजय सिन्हा और शांडिल्य नन्दिकेश अल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इन लोगों ने बताया कि घटना के बारे में पता चला तो वे लोग दौड़ते हुए रेस्टोरेंट के पास पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया है. बताया कि झुनझुनवाला बहुत ही नेक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. इस दुर्घटना में पिता-पुत्र दोनो की मौत हो गई जिससे वे लोग काफी मर्माहत हैं. अगलगी की घटना काफी भयावह थी. गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो पास के एक मॉल में भी आग लग सकती थी.
(भागलपुर से इनपुट: ईशु राज)
यह भी पढ़ें- ...तो देश में NDA की लहर! बिहार में 2025 के चुनाव में कितनी सीटों पर होगी जीत? BJP ने अभी बता दिया