भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस ने दो मुन्ना भाइयों (Munna Bhai Arrest) पर शिकंजा कसा है. दोनों पी एन ए कॉलेज और रेनबो कॉलेज में प्रवेश के दौरान जांच में पकड़े गए हैं. यहां रविवार को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही (Liquor Prohibition Constable Examination) के पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली जा रही. तभी परीक्षा हॉल और कॉलेज के बाहर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों को दबोचा. दोनों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.
ब्लूटूथ के साथ रंगे हाथों पकड़ाए दोनों
मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में मद्य निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए भागलपुर के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रतियोगिता परीक्षा चल रही है. परीक्षार्थी अपने केंद्रों में प्रवेश कर रहे थे. वहीं चेकिंग के क्रम में दोनों कॉलेज से एक-एक मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. भागलपुर एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी यातायात प्रकाश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार दोनों युवक से पूछताछ कर रहे. बता दें कि दोनों युवक के पास एक ही तरह का ब्लूटूथ मिला है. अनुमान लगाया जा रहा कि यह किसी सरगना से तालुकात रखते हैं. दोनों युवक में एक पी एन ए कॉलेज और दूसरा द रेनबो कॉलेज से परीक्षा कक्ष में प्रवेश के दौरान जांच में पकड़ाए.
मध निषेध सिपाही नियुक्ति परीक्षा को लेकर कड़ी चेकिंग
वहीं रविवार को हो रहे इस मध निषेध सिपाही नियुक्ति परीक्षा में 7931 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षार्थी सुबह से ही अपने केंद्रों पर उपस्थित देखे गए. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार कार्य किया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अलावा आठ जोनल मजिस्ट्रेट और 14 उड़नदस्ता दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं. कड़ी निगरानी में ये परीक्षा ली जा रही. कड़ी चेकिंग चल रही तभी दो मुन्ना भाई पर शिकंजा कसा गया है.
यह भी पढ़ें- Rohtas News: रोहतास के युवकों का कमाल, बनाई हेलीकॉप्टर वाली कार, जगमगाती पंखियों के साथ लोग खूब ले रहे सेल्फी