भागलपुरः बिहार के भागलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी के सांसद अजय मंडल (Ajay Mandal) पर गंभीर आरोप लगा है जिसे जानने के बाद लगेगा कि ये किसी बुलडोजर के चलने से कम नहीं है. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के सामने जेडीयू सांसद अजय मंडल पर एक कार्यपालक अभियंता ने गंभीर आरोप लगाया. कहा कि सांसद उनसे पांच परसेंट घूस मांगते हैं. अगर उसकी हत्या हो जाए तो इसके लिए सिर्फ अजय मंडल जिम्मेदार हैं.


मंगलवार को पीड़ित कार्यपालक अभियंता रामाशीष प्रसाद ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित हैं. उन्होंने विधायक गोपाल मंडल के सामने पूरी बात रखी. रामाशीष प्रसाद ने कहा कि जब वह कार्यालय में थे तब सांसद अजय मंडल का फोन आया. उन्होंने किसी रोड के बारे में जानकारी लेनी चाही. उनकी आवाज साफ नहीं आ रही थी. इस पर उन्होंने कहा कि सड़क का नाम बताया जाए. तब सांसद ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दीं. इसके बाद से अभियंता भयभीत हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: मिड डे मील देने से आधा घंटा पहले हेडमास्टर चखेंगे खाना, इसके बाद खाएंगे बच्चे, शिक्षा विभाग का फरमान


'ऐसी स्थिति में नहीं हो सकता है काम'


रामाशीष प्रसाद ने कहा कि इससे पहले भी सांसद के द्वारा काम के बदले में पांच परसेंट घूस की मांग की गई थी, लेकिन नहीं दिया गया. ऐसी स्थिति में काम नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि वो आज ही अपना त्यागपत्र सचिव के नाम से पोस्ट करेंगे. हमारा भी सम्मान है. सम्मान खोकर नौकरी नहीं कर सकता. सांसद और उनके लोगों के मोबाइल की जांच हो तो पता चल जाएगा कि किससे-किससे पैसे की मांग हो रही है.


'मेरी हत्या हुई तो अजय मंडल जिम्मेदार'


विधायक गोपाल मंडल के सामने कार्यपालक अभियंता ने न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके साथ अगर किसी तरह का हादसा होता है या उनकी हत्या होती है तो उसका जिम्मेदार सांसद अजय मंडल और विभाग होगा. वहीं इस पूरे मामले में जेडीयू सांसद अजय मंडल का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: भोला यादव का बड़ा बयान- मुकेश सहनी चाहें तो RJD से कर सकते हैं गठबंधन, सामने रखी ये शर्त