भागलपुर: सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाती कुमैठा में जबरदस्त दंगल देखने को मिला. विद्यालय में शौचालय सफाई को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिका के बीच जमकर हंगामा हुआ. शिक्षिका ने स्कूल प्रिसंपल को चप्पल और कुर्सी से मारा-पीटा. हाथ में रखी डायरी से भी कुटाई की. दोनों में खूब मारपीट भी हुई. देखते ही देखते पूरे विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बच्चे भी इस झगड़े का आनंद लेने लगे. घटना सोमवार की है.
कुर्सी और चप्पल से कर दी प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई
इस मामले में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश झा ने बताया कि बाथ गांव की रहनेवाली सहायक शिक्षिका रीता कुमारी चक्रवर्ती ने शौचालय सफाई को लेकर हंगामा किया. उसने शौचालय साफ कराने की बात कही थी और मैंने आश्वासन भी दिया. इधर, अचानक से वह काफी गुस्से में आ गई और गाली गलौज करने लगी. उसके बाद उसने कुर्सी फेंक कर घायल कर दिया. अपने पैर से चप्पल निकाल कर मारना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला लात-घूसे और चप्पलों से जमकर पिटाई करने लगी.
मुझे गुस्सा आ गया था इसलिए पीटा
सहायक शिक्षिका रीता कुमारी चक्रवर्ती ने भी बताया कि शौचालय की सफाई नहीं हुई. इसपर मुझे गुस्सा आया. इसके बाद प्रधानाचार्य पर कुर्सी फेंक कर और चप्पल से मारपीट की. वहीं विद्यालय के चतुर्थ वर्ग की छात्रा कृतिका ने कहा कि मैडम ने प्रधानाचार्य को कुर्सी फेंक कर मारा. फिर हाथ में डायरी था उससे भी पिटाई की और अंत में अपने पैर से चप्पल निकालकर भी पीटा. छात्रा ने साफ तौर पर कहा कि गलती मैडम की है.
अभिभावक और प्रशासन पहुंचे विद्यालय तब जाकर मामला हुआ शांत
घटना के बाद स्कूल के छात्रों ने अभिभावक को सूचना दी. इसके बाद अभिभावक ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित किया. कुछ देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले को शांत कराते हुए शिक्षिका रीता कुमारी चक्रवर्ती को घर भेज दिया. स्कूल की छात्रा ने बताया कि शिक्षिका रीता स्कूल में मनमानी करतीं हैं. घटना कि जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती को मिली. इसके बाद शिक्षिका रीता कुमारी चक्रवर्ती को दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त करते हुए घटना की जांच करने की बात कही.
यह भी पढ़ें- Anant Singh Son: नीलम देवी के बाद बेटे करेंगे 'अनंत' राजनीति? 'छोटे सरकार' के 'जुड़वे रत्न' की जानें INSIDE स्टोरी