Bhagalpur News: भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिननगर पुरैनी में बुधवार को नदी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब एक बच्चा स्नान के दौरान नदी में डूबने लगा तभी दूसरे बच्चे ने उसे बचाने की कोशिश की. वह भी डूबने लगा फिर तीसरे बच्चे ने देखा और वह भी नदी में कूद गया, लेकिन वह भी बहने लगा. यह देख चौथे बच्चे ने भी नदी में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगा. इस घटना में सभी बच्चे नदी में डूब गए. नदीं में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई. वही, घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.


तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं


इस घटना में जिन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई है उसमें 12 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज, 8 वर्षीय मोहम्मद अरबाज, 8 वर्षीय मोहम्मद ढिल्लों और 14 वर्षीय मोहम्मद सेफ के रूप में पहचान हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इसमें तीन बच्चे एक ही परिवार के हैं. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


इस घटना को लेकर फल विक्रेता मोहम्मद साबिर ने बताया कि दो बच्चे मेरे हैं और एक साले का है जिनका देहांत हो गया है. चौथा भी इसी गांव का है. इस घटना से पूरा इलाका गमगीन है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इस घटना के बाद दिननगर पुरैनी में मातम का माहौल हो गया है. चारों बच्चों में तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, चौथे बच्चे की मौत इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में गई.


ये भी पढे़ं: Transformer Explosion: पटना सिविल कोर्ट में ट्रांसफॉर्मर फटा, एक वकील की मौत, कई लोग झुलसे