Bihar Crime: भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित घाट रोड में बीते 12 नवंबर को प्रेम प्रसंग मामले में सोनू कुमार नाम के युवक को गोली मारी गई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस ने सोनू पर गोली चलाने के जुर्म में विशाल कुमार को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी डॉ. के. रामदास और विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण ने गुरुवार की रात को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरफ्तारी की जानकारी दी.
डीएसपी ने कहा कि घटना का कारण प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. विशाल का कहना है कि सोनू उसकी विवाहित बहन का फोटो सोशल मीडिया पर डालता है और उससे बात करता था. गोली चलाने से पहले आरोपियों ने जान मारने की धमकी दी थी.
डीएसपी ने मामले की दी जानकारी
डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि 12 नवंबर को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट के रहने वाले सोनू कुमार को गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में सुलतानगंज थाना में फर्द बयान के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किए थे. जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी. गठित टीम ने घटना के मुख्य उपयुक्त विशाल कुमार को मसान घाट रोड सुलतानगंज से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
आगे उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने प्रेम प्रसंग की बात कही. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजय यादव के पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है. पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास के साथ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
क्या था मामला?
मिली जानकारी के अनुसार 12 नवंबर को घाट रोड में सोनू कुमार पर विशाल ने गोली चलाई थी जिसमें सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. मायागंज अस्पताल में इलाज के बाद घायल के नाना टूना यादव के फर्द बयान पर प्राथमिक की दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सारण की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर अभियुक्त को छुड़ाया, मामले में एसपी ने उठाया सख्त कदम