(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhagalpur News: शादी में दूल्हा बनकर खास 'हेलीकॉप्टर' से जाएं, भाड़ा इतना कम कि हर कोई कर ले बुक, देखें VIDEO
दिवाकर ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब पर देखा था कि कैसे कार को हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया गया है. इसके बाद उनके मन में भी ये ख्याल आया और फिर उन्होंने ऐसा किया.
भागलपुरः अगर आप अपनी शादी में दूल्हा बनकर हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो खुश हो जाइए. खगड़िया के महेशखूंट के रहने वाले टेंट व्यवसायी दिवाकर कुमार ने अपने व्यापार को मजबूत करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने एक कार को हेलीकॉप्टर के रूप में डिजाइन करवा लिया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. अब दूल्हे राजा बारात के साथ इस डिजाइनदार हेलीकॉप्टर से चढ़कर जा सकेंगे. इसके लिए बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और इस खास हेलीकॉप्टर का आनंद भी ले सकेंगे.
कार की मॉडलिंग करवा कर हेलीकॉप्टर बनवाने वाले दिवाकर ने बताया कि अब लोग पैसा देकर इसे बुक कर सकते हैं. गाड़ी में बैठकर शान से शादी में जा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ 11 हजार रुपये देने होंगे. हालांकि ये आसपास और थोड़ी दूर के लिए ही होगा. दिवाकर ने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर कार को हेलीकॉप्टर का मॉडल तैयार करवाया है.
जिय हो बिहार के लाला.यूट्यूब से देखकर वैगन-आर कार को हेलीकॉप्टर बना दिया. खगड़िया के महेशखूंट के रहने वाले टेंट व्यवसायी दिवाकर ने यह दिमाग लगाया है.अब वे इसे दूल्हे राजा को बारात के साथ जाने के लिए भाड़ा पर देंगे वो भी सिर्फ 11 हजार में.भागलपुर से दिलीप.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/LmaggIMNkv
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 22, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: शिक्षक नियोजन से जुड़ी बड़ी खबर, छठे चरण में शामिल होंगे STET पास उम्मीदवार, यहां देखें पूरी जानकारी
दिवाकर ने कहा कि सिवान में उसने तीन लाख की खर्च से ऐस करवाया. कहा कि कई लोगों की इच्छा होती है कि वे हेलिकॉप्टर से दुल्हनियां को घर लेकर आएं, लेकिन महंगाई की वजह से ऐसा नहीं हो पाता है. ऐसे में इस खास हेलीकॉप्टर का आनंद लिया जा सकता है.
यूट्यूब पर वीडियो देखकर पहुंच गया सिवान
दिवाकर ने कहा कि उन्हें यह आइडिया यूट्यूब पर देखकर मिला था. उन्होंने देखा था कि कैसे कार को हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया गया है. इसके बाद उस वीडियो में दिए गए नंबर पर बात करके वो सिवान पहुंच गए. वहीं तीन लाख खर्च कर यह काम करवाया. उन्होंने थोड़ा-बहुत काम तिलकामांझी में भी करवाया है.
यह भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार बोले- हम हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं, इस बात को सुनकर दुख होता है जब लोग कहते हैं कि...