भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी रेलवे लाइन के चौरा बहियार से बुधवार की सुबह एक युवक की लाश मिली. शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर मारा है. मंगलवार की रात घटना को अंजाम दिया गया है. बुधवार की सुबह शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव की पहचान बलुआचक हरिजन टोला निवासी संतोष हरिजन (35 साल) के रूप में की गई है. बताया गया कि युवक मजदूरी करता था.


घटना की सूचना ग्रामीणों ने जगदीशपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लोगों से पूछताछ की. उन्होंने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी. साथ ही डॉग स्क्वायड टीम को भी सूचना दी गई. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अधिकारियों से बात हो गई है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर हम लोग काम शुरू करेंगे. जल्द गिरफ्तार करेंगे.


परिजनों को लगा पुलिस ने पकड़ा होगा


इस मामले में परिजनों ने बताया कि संतोष रात से घर नहीं आया था. उन्हें लगा कि होली का समय है तो कहीं रह गया होगा. ये भी लगा कि कहीं पुलिस ने तो नहीं पकड़ लिया क्योंकि संतोष ने शराब पी थी. कहा कि सुबह चार बजे थाना भी वे  लोग गए थे लेकिन वह वहां नहीं मिला. सुबह छह बजे पता चला कि किसी युवक का शव पुरैनी रेलवे लाइन के किनारे मिला है. जाने पर पता चला कि वह संतोष ही है.


भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को किया जाम


इधर लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने लोगों को समझाया और जाम को हटाया गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत