बिहार के भागलपुर में चाचा की हत्या, घटना के बाद भतीजों ने जो बातचीत की उसे सुनकर चाची भी चौंकी, जानें क्या है पूरा मामला
घटना नाथनगर थाना क्षेत्र की बेरिया पंचायत के रसीदपुर दियारा की है. मृतक की पत्नी लीला देवी ने एक आवेदन दिया है. पांच लोगों को आरोपित बनाया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
भागलपुरः डेढ़ हाथ जमीन के लिए एक भतीजे ने अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नाथनगर थाना क्षेत्र की बेरिया पंचायत के रसीदपुर दियारा की है. बुधवार की रात सोए अवस्था में भतीजे ने अपने चाचा बैजनाथ मंडल (62 वर्ष) को गोली मारी. सुबह सूचना मिलते ही नाथनगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस तीन लोगों हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. नाथनगर थाना के इंस्पेक्टर मोहम्मद सज्जाद हुसैन ने बताया कि मृतक की पत्नी लीला देवी ने एक आवेदन दिया है. पांच लोगों को आरोपित बनाया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हत्यारे भतीजे की जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- Andhra Pradesh Chemical Factory Blast: जिंदा जलकर नालंदा के 4 मजदूरों की मौत, घायलों में भी सबसे अधिक बिहार के लोग
इन्हें बनाया गया है आरोपित
मृतक बैजनाथ मंडल की पत्नी ने दीपक मंडल, अरुण मंडल इन दोनों के पिता ठाकुर मंडल को आरोपित किया है. इसके अलावा ठाकुर मंडल की पत्नी बनारसी देवी और दीपक मंडल की पत्नी सोनी देवी को भी नामजद आरोपित किया है. इस घटना के पूर्व इन्होंने जान मारने धमकी दी थी.
...चलो अब मर गया
बुधवार की देर रात करीब 1:15 बजे घर के बाहर बरामदे में हुई हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. गोली की आवाज सुनकर घर के बाहर निकली मृतक बैजनाथ मंडल की पत्नी लीला देवी ने खून से लथपथ अपने पति को देख रोना चिल्लाना शुरू कर दिया. लीला देवी ने बताया कि उसी समय दीपक मंडल और अरुण मंडल दोनों भाई यह कहते हुए जा रहे थे कि चलो अब यह मर गया. आज से जमीन विवाद भी समझो खत्म हो गया.
(इनपुट- भागलपुर से अमरेंद्र तिवारी)
यह भी पढ़ें- BDO Transfer Posting Bihar: बिहार में 22 बीडीओ का विभाग ने किया तबादला, लिस्ट देखें अब किसे कहां भेजा गया