Bhagalpur News: भागलपुर में असामाजिक तत्वों ने मंदिर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, सड़क पर उतरी आक्रोशित भीड़
Bihar News: भागलपुर के सन्हौला मंदिर का है. क्षतिग्रस्त मूर्तियों की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्थिति नियंत्रित की.
Bhagalpur News: भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला के मंदिर की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के बाद रविवार को भारी बवाल मच गया. स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क जाम कर दिया. जिला प्रशासन ने सूझबूझ से मामले को नियंत्रित किया. वही, तीन घंटे बाद सड़क पर आवागमन शुरू हो गया.
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब सात बजे पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि छह मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. किसी प्रतिमा के हाथ तो किसी के चेहरे को क्षतिग्रस्त कर किया गया है. मंदिर के पुजारी ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों दी. सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और थाना गेट के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आई और घटना को अंजाम देने वाले एक विक्षिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और प्रशासन ने मौके की नजाकत को देखते हुए भीड़ को किसी तरह से शांत कराया और सड़क जाम को हटवाया.
मामले में एसडीओ ने क्या कहा?
कहलगांव के एसडीओ शिवानंद सिंह ने बताया कि सन्हौला थाना से 300 मीटर की दूरी पर दुर्गा मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रतिमा को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तारी कर लिया. पुजारी ने बताया है कि एक ही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश किया था. प्रशासन मंदिर के समीप लगे सीसीटीवी को देखेगा और यदि इसमें दूसरे व्यक्ति भी पाए जाते हैं तो पूजा समिति के समक्ष फुटेज को रखकर उसकी पहचान की जाएगी. थाना परिसर में स्थानीय लोगों एवं पूजा समिति से बात के क्रम में कुछ बाहरी लोगों ने पत्थरबाजी करने का प्रयास किया. जिसे सन्हौला थाना की पुलिस ने तुरंत नियंत्रित कर लिया.
गोली चलाने की बात गलत- पुलिस
एसडीपीओ ने कहा कि गोली चलने की घटना पूर्णत निराधार एवं तथ्य से परे है. स्थिति शांतिपूर्ण है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन ने भागलपुर के लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया है.
चोरी की बात भी आ रही है सामने
घटना की सूचना पर पहुंचे आक्रोशित लोगों ने सड़क को 3 घंटे तक जाम कर दिया. 3 घंटे तक आक्रोशित लोगों ने सड़क मार्ग को जाम रखा जिससे आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस सीसीटीवी एवं अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर से 10 लाख के जेवरात की भी चोरी की गई है. हालांकि पुलिस ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है.
(इनपुट-अमरजीत)
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: जेडीयू ने गिरिराज सिंह पर आंखें तरेरी तो सांसद बोले- 'मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक...'