भागलपुर: जिले के नाथनगर के पुरानी सराय निवासी चंद्रकला देवी की शादी साल 2013 में भागलपुर कम्पनीबाग के गोपाल कुमार मंडल से हुई थी. गोपाल मंडल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पत्नी चंद्रकला देवी के साथ ससुराल में रहने लगा. इस दौरान ससुर ने अपने पैसों से दामाद गोपाल को पढ़ाया, जिससे गोपाल की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई. नौकरी लगते ही गोपाल मंडल पत्नी को छोड़ ससुराल आना-जाना बंद कर दिया और दूसरी शादी करने की धमकी (Bhagalpur News) देने लगा, ये आरोप चंद्रकला देवी अपनी पति पर लगाई है. वहीं, इस मामले को लेकर चंद्रकला देवी शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंची थी.
'शादी के बाद सब ठीक चल रहा था'
पीड़ित महिला चंद्रकला देवी ने बताया कि मेरी शादी 2013 में हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जब से पति की नौकरी बिहार पुलिस में लगी और उसके बाद से उसका रवैया मेरे प्रति बदल गया है. ससुराल जाना छोड़ दिया और मेरी बातों का कोई अब रिस्पांस नहीं मिलता है. कुछ दिन बाद मुझे पता चला कि उसे दो बच्चे की मां से प्यार हो गया है. झूठ बोल कर ड्यूटी करने के बहाने दूसरी महिला के पास चला जाता है. विरोध करने पर मारपीट करता है. इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की हूं.
पुलिस जल्द कार्रवाई कराएगी- वरीय पुलिस अधीक्षक
पीड़ित महिला के पिता राधारमण मंडल ने कहा जब उसका दामाद काफी गरीब था, उस समय मैं अपनी बेटी की शादी गोपाल मंडल से कराई थी. खुद मैंने अपने खर्च पर उसे पढ़ा-लिखाकर बिहार पुलिस में भर्ती कराया. जब से उसकी नौकरी लगी तो मेरे बेटी के साथ वह गलत ही करता रहा, गाली गलौज के साथ-साथ अभद्र बर्ताव भी करने लगा. न्याय चाहिए. वहीं, इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि 2019 में यह केस हाईकोर्ट गया था और उस पर सुनवाई की गई है. तिथि संवत इस पर विचार करके जो हो सकेगा. जल्द कार्रवाई की जाएगी. इस केस में जो वकील हैं उनसे सारी जानकारी ली जाएगी. पुलिस तत्परता से इस केस को देखेगी और जल्द कार्रवाई कराएगी.