Bihar News: बिहार के भागलपुर में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने रविवार (08 दिसंबर) को अपने आवास पर राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली से उड़ा लिया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. छात्र की पहचान सोमिल राज (14 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम राजीव कुमार सिंह है. राइफल पिता के नाम पर है. अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि सोमिल अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों से खुश नहीं था.
कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी स्थित अपने आवास पर छात्र ने आत्महत्या की है. कहलगांव थाना प्रभारी देव गुरु ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. राइफल के साथ छात्र के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
तीन विषयों में मिले थे 50 से कम अंक
थाना प्रभारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त कदम उठाने से पहले नाबालिग ने अपने दोस्तों को संदेश भेजा था कि वह आत्महत्या करने वाला है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह स्कूल की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में मिले अंकों से वो खुश नहीं था. तीन विषयों में उसे 50 से कम अंक मिले थे. मामले की जांच की जा रही है."
भागलपुर में छात्रा ने कीटनाशक खाकर की जान
बता दें कि भागलपुर से भी इसी महीने एक इंटर की छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया था. पूर्णिया के महाराजपुर गांव की रहने वाले नेहा कुमारी ने कीटनाशक खा लिया था. घटना के वक्त नेहा घर पर अकेली थी. जब घर के अन्य सदस्य पहुंचे तो उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया था. घटना के करीब सात दिन बाद इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: नालंदा में बदमाशों का आतंक, ड्यटी पर तैनात चौकीदार को मारी गोली, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस