भागलपुर: जिले के बटेश्वर स्थान से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो दिल को झकझोर देने वाली है. एक मां की नजरों के सामने उसके तीन बेटे गंगा नदी में डूब गए और वह चीख-पुकार मचाती रह गई. इस दौरान वह बेबस और असहाय बनी रही और एक के बाद एक उसके तीन बेटों की मौत हो गई. इसके बाद से पूरे इलाके में मातम पसरा है.


बताया जाता है कि मुंडन कार्यक्रम में आए तीन युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो युवक और एक नाबालिग है. पीरपैती थाना क्षेत्र के टोपरा टोला में हुए इस हादसे में इकौना निवासी टुनटुन राय का 22 वर्षीय बेटा राहुल राय, 18 वर्षीय रोहित राय और संतोष राय का 14 वर्षीय बेटा शिवम राय की डूबने से मौत हो गई. तीनों युवक एक मुंडन कार्यक्रम में हिस्सा लेने बटेश्वर पहुंचे थे और गंगा नदी में स्नान कर रहे थे.


मां के सामने 2 जवान बेटा और एक भतीजा नदी में डूबा


स्नान करने के दौरान पहले रोहित का पांव फिसला और वह गंगा नदी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए शिवम राय पहुंचा तो वह भी नदी में डूबने लगा. तभी दो भाइयों को डूबते देख राहुल राय ने भी बचाने की कोशिश की, लेकिन अंततः बचाने के दौरान तीनों गंगा नदी में डूब गए. एक मां के सामने उसके दो पुत्र और एक भतीजा एक-एक कर नदी में डूब गए. इस दौरान वह बचाने के लिए लोगों से फरियाद लगाती रही, लेकिन कोई तीनों को नहीं बचा सका.


ये भी पढ़ें- मदनपुर में फिर हुई 4 की मौत, जहरीली शराब पीने से अब तक 19 लोगों ने जान गंवाई, DM ने पोस्टमार्टम कराने को कहा


तीनों का शव बरामद


इस संबंध में अंतीचक थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. घटना की पुष्टि कहलगांव के सीईओ रामावतार यादव ने कर दी है. तीनों का शव भी बरामद हो गया है. इधर, घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खुशी का माहौल पल भर में ही मातम में बदल गया.


ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप


इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. उनका कहना है यहां लगातार डूबने की घटना होती है, लेकिन इसपर प्रशासन का ध्यान नहीं है. आए दिन स्नान करने आए लोग यहां पैर फिसलने से डूब जाते हैं, पर ना ही यहां बैरिकेडिंग की जा रही है और ना ही प्रशासन के लोग यहा रहते हैं. अगर प्रशासन सचेत रहे तो शायद ऐसी घटनाएं नहीं होगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन द्वारा जल्द बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. साथ ही रात्रि में लाइट की व्यवस्था भी की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें- Patna News: पति-पत्नी में होना था समझौता, पर महिला थाना ही बना रणक्षेत्र; परिजनों के बीच भी हुई जमकर मारपीट