Bihar News: भागलपुर में बड़ा हादसा, टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन की मौत, मचा हाहाकार
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में टंकी से लोहे का औजार निकालते समय एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bihar News: भागलपुर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. 15 मिनट के दौरान एक-एक कर तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं. मरने वाले में पति-पत्नी और साडू शामिल हैं. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीनगर का है. बताया जा रहा है कि शौचालय में पाइप लगाने के दौरान टंकी में लोहे का औजार गिर गया जिसको निकालने के दौरान यह घटना घटी. वहीं, घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी जगदीशपुर थाने की पुलिस को दी.
हादसे के बाद परिवार मचा चीख-पुकार
मिली जानकारी के अनुसार टंकी के अंदर पहले पुनीत यादव नाम के व्यक्ति ने प्रवेश किया, लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गई फिर उसे बाहर नहीं निकालने के लिए पुनीत की पत्नी भी टंकी के अंदर गई जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई. इसके बाद मृतक पुनीत के साडू भी टंकी के अंदर गया उन्होंने भी टंकी के अंदर दम तोड़ दिया. हादसे के बाद परिवार चीख-पुकार मचा हुआ है.
मरने वालों की पहचान 35 वर्षीय पुनीत यादव, उसकी 33 वर्षीय पत्नी शाखो देवी और उनका 45 वर्षीय साडू दीनानाथ यादव के रूप में हुई है.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजा शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जगदीशपुर थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों के मदद से तीनों लोगों के शव को टंकी से बाहर निकाला गया. लोगों ने तीनों को जब तक टंकी से बाहर निकला तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास में जमीन बेचने से नाराज हुए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, परिवार में मचा कोहराम