![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Bihar News: भागलपुर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन डब्बा ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, लोहिया पुल से नीचे गिरी बोगी, कोई हताहत नहीं
Bhagalpur News: भागलपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर लोहिया पुल की रेलिंग से टकरा जाने से ट्रेन बोगी सड़क पर गिर गई. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
![Bihar News: भागलपुर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन डब्बा ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, लोहिया पुल से नीचे गिरी बोगी, कोई हताहत नहीं Bhagalpur News Train bogie fell from truck Lohia bridge in Bihar Bihar News: भागलपुर में बड़ा हादसा टला, ट्रेन डब्बा ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, लोहिया पुल से नीचे गिरी बोगी, कोई हताहत नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/2757081cfee6e34e08dc833a5e87e19b1704026146157624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की एक बोगी को ट्रक की ट्राली पर लादकर स्टेशन की ओर ले जाने के दौरान दुर्घटना हो गई. ट्रक अनियंत्रित होकर लोहिया पुल की रेलिंग से टकरा जाने से ट्रेन बोगी सड़क पर गिर गई. मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि रेलवे परिसर में एक रेस्तरां बनने जा रहा है जिसका काम एक एजेंसी को दिया गया है. उक्त एजेंसी के द्वारा बोगी को एक ट्रक ट्राली पर लाद कर लाया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया. यह एक सड़क हादसा है, फिर भी रेलवे द्वारा हर संभव सहयोग किया जा रहा है.
ट्रक का ब्रेक फेल हो गया
बताया जा रहा है कि भागलपुर रेलवे यार्ड से ट्रक पर बोगी लोड कर स्टेशन परिसर लाया जा रहा था. इस दौरान लोहिया पुल पर ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. बोगी से लदा ट्रक लोहिया पुल को तोड़ते हुए गिरा गया. इस दौरान ट्रेन की बोगी लोहिया पुल पर अटक गई. ट्रक के चालक ने सूझबूझ से काम लिया. लोहिया पुल के ठीक बगल में भागलपुर रेलवे स्टेशन है और हमेशा लोगों की भारी आवाजाही रहती है.
'भागलपुर रेलवे जंक्शन परिसर की ओर लाया जा रहा था'
वहीं, इस दुर्घटना को लेकर मालदा रेल मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. रेलवे यार्ड में रखी उक्त बोगी से रेस्तरां निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी, जिसके चलते इसे ट्रक पर लादकर भागलपुर रेलवे जंक्शन परिसर की ओर लाया जा रहा था तभी लोहिया पुल के पास मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा तथा दुर्घटना होने से बोगी नीचे गिर पड़ी.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में तापमान में गिरावट के साथ कई शहरों में AQI हुई खराब, भागलपुर में वायु सबसे अधिक प्रदूषित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)