भागलपुर: पिता की आंखों के सामने ही उसके एक साल के मासूम बेटे की दो युवकों ने गुरुवार को गला घोंटकर हत्या कर दी. पहले एक अपराधी ने मासूम पर कोहनी से जोरदार प्रहार किया. इसके बाद दूसरे ने मासूम के कपड़े को जोर से पकड़ कर ऊपर उठाया. इससे मासूम का गला दब गया. मासूम बच्चे ने पहले तो जोरदार आवाज लगाई और फिर वह शांत हो गया. ये घटना बरारी थाना क्षेत्र के पुराने रेलवे क्वार्टर के पास गुरुवार को घटी है. कुछ दिन पहले खेलने को लेकर विवाद हुआ था. इसी के बदले में एक साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई.
पिता के सामने ही घोंट दिया गला
इसी दौरान दोनों युवक को लगा शायद बच्चा मर गया है. फिर पहले युवक ने अपने हाथों से उसका गला घोंट दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई. यह पूरी घटना मृतक बच्चे के पिता के आंखों के सामने घट रही थी. पिता बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान पिता को मारपीट कर दोनों युवक ने लहूलुहान कर दिया. फिलहाल परिजन ने थाना में केस दर्ज कराया है.
कुछ दिन पुराने विवाद में बच्चे की निर्मम हत्या
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले आपस में पवन डोम और मनोज डोम के दोनों परिवारों में बच्चे के खेलने के दौरान झड़प हुई थी. यह बात फैल गई तो यह झड़प अब बड़े लोगों में भी होने लगी. वहीं मनोज डोम ने पवन डोम के बच्चे को मार देने की धमकी भी दी. गुरुवार को मनोज डोम और राहुल डोम पवन के घर पहुंचे और उसके एक साल के बच्चे पर केहुनी से जोरदार प्रहार किया. उसके बाद राहुल ने उसे गला घोंट कर मार डाला. इतना कुछ एक पिता के आंखों के सामने हो रहा था. वह बचाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान ही दोनों युवक ने मिलकर चाकू से उसे लहूलुहान कर दिया.
यह भी पढ़ें- Bihar Air Pollution: दिल्ली से ज्यादा प्रदूषित बिहार का ये जिला, जहरीली हवा से हो रही लोगों की हालत खराब