भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. कुएं में बकरी गिरी तो उसे बचाने गए दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. मामला शाहकुंड थाना क्षेत्र के कस्बा खेरहि पश्चिम टोला का है. घटना के बाद आनन फानन में दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.


बकरी को बचाने कुएं में उतरे थे दो युवक


बताया गया कि मोहल्ले के सूखा कुआं में एक बकरी गिरी. इसके बाद मोहल्ले के ही मोहम्मद वसीम के 26 वर्षीय बेटे मोहम्मद सद्दाम कुएं में उतरे. इस दौरान कुएं में गैस से वो बेहोश हो गए. फिर उसे बचाने के लिए मोहम्मद रहमान का पुत्र मोहम्मद सरफराज गया. वो भी अंदर बेहोश हो गया जिसके बाद कई और लोग गए जो आधे से ही वापस लौट आए. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल अस्पताल भेजा.


देखते ही देखते पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया और लोग काफी आक्रोशित हो गए. परिजनों व ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया. ग्रामीणों का एक सुर में कहना था कि  हमारे गांव के ऊपर न तो कोई राजनीतिक पार्टी ध्यान देती है न ही प्रशासन. इसके चलते कई तरह की घटनाएं इस गांव के लिए आम बात हो गई है. वही ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी घेराव किया. ग्रामीणों का कहना था अगर डॉक्टर सही से इलाज करते तो जान बट जाती, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो अच्छी व्यवस्था है और न ही अच्छे डॉक्टर हैं.


यह भी पढ़ें- छापा मारने वाले को छाप देंगे', CBI और ED की छापेमारी पर बरसे लालू यादव, इसके पहले ऐसा बोल चुके हैं तेजस्वी


40 फीट से अधिक गहरा और सूखा है कुआं


परिजनों ने बताया कि मोहल्ले में 40 फीट से अधिक गहरा कुआं है जो सूखा है. उसमें पहले बकरी गिरी जिसके बाद ये दोनों बचाने गए. पहले कुएं में उतरे सद्दाम को बचाने गए सरफराज की गैस से मौत हो गई.  साथ ही कई युवा इन दोनों को कुएं से निकालने नीचे उतरने की कोशिश करने लगे पर किसी की हिम्मत नहीं हुई. ग्रामीण बोले कि इस दर्दनाक घटना का श्रेय प्रशासन के उदासीन रवैये पर जाता है. अगर कुएं को ढक दिया जाता तो शायद यह घटना नहीं होती.


इलाज शुरू करने के पहले हो गई थी मौत


शाहकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने कहा कि कुएं के अंदर गैस की बेचैनी से दोनों युवक की मौत हुई है. डॉ ने इलाज करना शुरू किया ही था. इससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.