Bhagalpur News: भागलपुर में यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग सेट के पास ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की हत्या से हड़कंप
Bihar Crime News: भागलपुर के मायागंज के हथिया नाला में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. एक की मौके पर मौत हो गई. एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
भागलपुर: एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक सारे थानाध्यक्षों के साथ क्राइम पर नकेल कसने को लेकर बैठक कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के कई क्षेत्रों में जमकर गोलियां चल रही हैं. रविवार की शाम मायागंज के हथिया नाला में दो युवकों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है. यूट्यूबर आदर्श आनंद (Youtuber Adarsh Anand) के सेट के पास ये घटना घटी है. वीडियो शूटिंग के दौरान विवाद होने पर हत्या को अंजाम दिया गया है. इस घटना से हड़कंप मच गया है. भागलपुर में इसके अलावा आज ही जुआ खेलने के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद यूट्यूबर के सेट के पास फायरिंग के दौरान हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
पिस्टल निकाली और दाग दी गोली
बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुप्पाघाट के नीचे मायागंज स्थित हथिया नाला में यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग चल रही थी. इसी दौरान काफी भीड़ लगी हुई थी. कुछ बात को लेकर असामाजिक तत्वों के पीछे झड़प हुई और एक युवक ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर दूसरे युवक के सीने में गोली दाग दी. देखते ही देखते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद दूसरे युवक ने पहले गोली चलाने वाले युवक को वहीं पर सरेआम गोली से दाग दी जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे की मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
दोनों मृतक की पहचान सनी पासवान और रोहित रजक के रूप में हुई है. सनी पासवान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे पासवान टोला का रहने वाला है. मायागंज का रोहित रजक गैस गोदाम के पास का रहने वाला है. सनी पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और रोहित रजक की मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. दोनों मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- BCCI: सीवान के अयान का विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सिलेक्शन, कल जाएंगे गुजरात, एक दिसंबर से खेलेंगे मैच