भागलपुर: जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के समरसपुर गांव के पास सोमवार को बदमाशों ने एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम कर रहे मनीष घोष की गोली मारकर हत्या (Bhagalpur News) कर दी. परिजनों ने घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौरतलब है पिछले 17 तारीख को युवक की शादी हुई थी और आज शाम में वह जीरोमाइल स्थित अपने ऑफिस से लालूचक घर जा रहा था. इस दौरान में रास्ते में बदमाशों ने गोली मार दी, उसकी उसकी मौत हो गई.
सीसीटीवी को खंगालने में जुटी पुलिस
मनीष घोष की हत्या के बाद मायागंज अस्पताल में परिजन और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई. लोदीपुर थाना के थानाध्यक्ष ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस आस पास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है. हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सका है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र में आए दिन गोलीबारी और लूट की घटना हो रही है. वहीं, मृतक मनीष घोष के ममेरे भाई राम नारायण दास ने बताया कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह रोज की तरह अपने काम से ऑफिस से घर वापस जा रहा था. इस दौरान बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इस मामले को लेकर एसएसपी को भी कॉल लगाया गया तो पहले एसएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया, उसके कुछ देर बाद एसएसपी ने जब कॉल उठाया तो कहा कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है, जिसका अभी तक मेहंदी के रंग भी नहीं उतरे थे.
ये भी पढ़ें: Ludhiana Gas Leak: लुधियाना गैस रिसाव कांड पर प्रशांत किशोर का तंज, 'दुर्घटना कहीं हो, आहत होने वालों में बिहार...'