Bihar News: भागलपुर में अधेड़ को रसेल वाइपर ने डसा, सांप को पकड़ कर पहुंच गया अस्पताल, मचा हड़कंप
Bhagalpur News: भगलपुर में 48 वर्षीय व्यक्ति को रसेल वाइपर सांप ने डसा. घबराया हुआ व्यक्ति सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंच गया. इस मामले की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है.
![Bihar News: भागलपुर में अधेड़ को रसेल वाइपर ने डसा, सांप को पकड़ कर पहुंच गया अस्पताल, मचा हड़कंप Bhagalpur person was bitten by snake he was taken to JLN Hospital with Russell Viper ann Bihar News: भागलपुर में अधेड़ को रसेल वाइपर ने डसा, सांप को पकड़ कर पहुंच गया अस्पताल, मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/16/92cd48a2ea31da635890e4f3dc901acb1729096431091624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar News: भागलपुर जिले में गंगा किनारे मीराचक गांव के रहने वाले 48 वर्षीय प्रकाश मंडल को रसेल वाइपर सांप ने बुधवार को डस लिया. दहशत से भयभीत पीड़ित व्यक्ति ने रसेल वाइपर सांप को पकड़ा और उसी हाल में भागलपुर का जेएलएन अस्पताल पहुंच गया. इस हालत में उसके अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. वहीं, डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया. घटना जीरो माइल थाना इलाके के गंगा नदी किनारे मीराचक की है.
पहले भी निकल चुका है रसेल वाइपर
बिहार के भागलपुर में बाढ़ के बाद इलाके में रसेल वाइपर जैसे विषैला सांप और घड़ियाल नजर आने लगे हैं. घड़ियाल को तो वन विभाग की टीम ने साहेबगंज में पकड़ लिया, लेकिन रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांप अभी भी गंगा के किनारे वाले इलाके में दहशत फैला रहे हैं. ताजा घटना मीराचक गांव की है. इस घटना की पूरे क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है. वहीं, बिहार में आई बाढ़ से कई वन्य जीव घनी आबादी में आ गए. काफी जंगली जीव दिखने लगे थे. भागलपुर में पहले भी रसेल वाइपर सांप निकला था. जो काफी सुर्खियो में रहा.
बाढ़ से बिहार में ज्यादा नुकसान
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश और बिहार सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश की वजह से कई इलाके बाढ़ में डूब गए थे. बाढ़ के दौरान कई नदियां उफान पर थीं. कमला बलान, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक और गंगा समेत कई नदियां अपनी तेज धार में बहुत कुछ लेकर चली गई. इसमें ज्यादा नुकसान बिहार में हुआ है, जहां अब तक 19 जिलों में 12 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. वहीं, राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में पश्चिमी चम्पारण, किशनगंज, सारण, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा और कटिहार हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सरकारी नौकरी लगी तो प्रेमी शादी से मुकरा, प्रेमिका के परिजनों ने समस्तीपुर में कराया 'पकड़ौआ विवाह'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)